Advertisement

निवेश के लिए पैसे रखें तैयार... खुलने वाले हैं इन 4 कंपनियों के IPO, फटाफट चेक करें लिस्ट

Upcoming IPO List : सोमवार से शुरू होने जा रहे हफ्ते में एक नहीं, बल्कि चार कंपनियों के आईपीओ पेश सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो जा रहे हैं. जो निवेशकों के लिए कमाई का शानदार मौका लेकर आ रहे हैं, लेकिन किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह बेहद जरूरी है.

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को खुलेगा रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ सप्ताह के पहले दिन सोमवार को खुलेगा रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

इस साल आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहार देखने को मिल रही है और अगर आप बीते दिनों आए IPO में इन्वेस्टमेंट करने से चूक गए हैं, तो फिर ये खबर खास आपके लिए ही है. दरअसल, इस 4 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में आपको एक-दो नहीं बल्कि चार-चार आईपीओ कमाई का शानदार मौका देने वाले हैं. इनमें रत्नवीर प्रिसिजन (Ratnaveer Precision) से लेकर ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) तक के आईपीओ शामिल हैं. 

Advertisement

सोमवार से IPO Market में आएगी बहार
आईपीओ मार्केट में कल से फिर बहार देखने को मिलने वाली है. इसकी वजह ये है कि हफ्तेभर में ही चार कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) ला रही है, जो निवेशकों को जबरदस्त कमाई का मौका देने वाले हैं. गौरतलब है कि इस साल अब तक तमाम कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं, जिनमें से कई निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि लॉन्च होने को तैयार इन चार कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करा सकते हैं. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले आपके लिए अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेना जरूरी होगा. 

पहला आईपीओ
अपकमिंग आईपीओ (Upcoming IPO) की लिस्ट में पहली नाम आता है, रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ (Ratnaveer Precision Engineering IPO) का, जो सोमवार 4 सितंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के ओपन हो रहा है. निवेशक इस आईपीओ में 6 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इससे जुड़ी डिटेल को देखें तो 165.03 करोड़ रुपये के साइज वाले इस इश्यू के तहत 13,800,000 शेयरों की सेल करने जा रही है. रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड की ओर से इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से लेकर 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ के लिए अनुमानित लिस्टिंग डेट 14 सितंबर है. 

Advertisement

दूसरा आईपीओ
दूसरा आईओ हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) लाने जा रही है. इस कंपनी का इश्यू 6 सितंबर 2023 को ओपन होगा और इस आईपीओ को इच्छुक निवेशक तीन दिन यानी 8 सितंबर तक सब्सक्राइब्ड कर सकेंगे. इस इश्यू के जरिए कंपनी 11,824,163 शेयरों की सेल करेगी और इसके लिए प्राइस बैंड 695 रुपये से लेकर 735 रुपये तय किया गया है. 869.08 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लॉट साइज की अगर बात करें तो ये 20 शेयरों का है. बीएसई और एनएसई पर इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 18 सितंबर 2023 को हो सकती है. 

तीसरा आईपीओ
ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) के अलावा 6 सितंबर 2023 को ही एक और कंपनी का इश्यू लॉन्च होने जा रहा है, हालांकि ये एक एसएमई आईपीओ ( SME IPO) है. Kahan Packaging Limited का आईपीओ 6 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने के बाद 8 सितंबर तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा. इसके तहत कंपनी 720,000 शेयरों की पेशकश करेगी और इसका प्लान बाजार से 5.76 करोड़ रुपये जुटाने का है. कहन पैकेजिंग के शेयरों की अलॉटमेंट डेट 13 सितंबर, जबकि इसकी अनुमानित लिस्टिंग डेट 18 सितंबर तय की गई है. 

Advertisement

चौथा आईपीओ
इस सप्ताह आने वाले चौथे और आखिरी आईपीओ की बात करें तो इस इश्यू को सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) पेश करने वाली है. सब्सक्रिप्शन के लिए EMS Limited IPO 8 सितंबर 2023 को ओपन होने वाला है और इसमें निवेशक 12 सितंबर तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए बाजार से 321.24 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है और 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 200 रुपये से लेकर 211 रुपये निर्धारित किया गया है. शेयर बाजार (Stock Market) में इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 सितंबर को हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement