Advertisement

बाजार में भूचाल के बीच ओपन होने जा रहे हैं दो IPO, जानें- कमाई होगी या नहीं?

IPO This Week: इस सप्ताह दबाव के माहौल में दो IPO खुलने जा रहे हैं. इसमें राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली Star Health Insurance का IPO भी शामिल है.

इस सप्ताह खुल रहे हैं दो आईपीओ (Getty) इस सप्ताह खुल रहे हैं दो आईपीओ (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • इस सप्ताह खुल रहे हैं दो आईपीओ
  • बाजार पर कोविड के नए वैरिएंट का दबाव

शेयर बाजार (Share Market) में भूचाल के बीच अगले हफ्ते दो नए आईपीओ (IPO) ओपन होने जा रहे हैं. ये आईपीओ ऐसे समय खुल रहे हैं, जब शेयर बाजार कोविड के नए वैरिएंट (Corona New Variant) से हलकान है. इसके अलावा पेटीएम के आईपीओ (Paytm IPO) के बुरे प्रदर्शन के बाद बाजार का माहौल सुस्त है.

इस सप्ताह खुल रहे हैं 7,868 करोड़ के आईपीओ

Advertisement

इस सप्ताह खुलने जा रहे दोनों आईपीओ में सबसे अहम नाम है Star Health and Allied Insurance Company का, जिसमें बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (BigBull Rakesh Jhunjhunwala) की अहम हिस्सेदारी है. Star Health Insurance IPO 7,249.18 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा इस सप्ताह Tega Industries IPO भी खुल रहा है. दोनों मिलाकर इस सप्ताह बाजार में 7,868 करोड़ रुपये के आईपीओ खुलने वाले हैं.

स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की अहम हिस्सेदारी

स्टार हेल्थ का आईपीओ (Star Health IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलेगा और दो दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए 870-900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 80 रुपये का डिस्काउंट (Discount) ऑफर किया गया है. इस आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 16 शेयर शामिल हैं. स्टार हेल्थ के शेयर 10 दिसंबर को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट हो सकते हैं. इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisement

पूरी तरह से OFS है टेगा इंडस्ट्रीज आईपीओ

स्टार हेल्थ के एक दिन बाद यानी एक दिसंबर को Tega Industries IPO खुल रहा है. यह आईपीओ 619.23 करोड़ रुपये का है, जो तीन दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने प्राइस बैंड 443-453 रुपये तय किया है. इसके एक लॉट में 33 शेयर शामिल हैं. टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई और बीएसई पर 13 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं. इस आईपीओ की खास बात है कि यह पूरी तरह से ऑफर फोर सेल (OFS) है. यानी इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और पुराने निवेशक अपनी हिस्सेदारी को कम करने वाले हैं.

 ग्रे मार्केट प्रीमियम
शनिवार को ग्रे मार्केट में Star Health Insurance के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं Tega Industries के IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) करीब 240 रुपये था. 
 

दबाव के माहौल में आ रहे हैं दोनों आईपीओ

बाजार की तस्वीर पर गौर करें तो कोविड-19 का नया वेरिएंट सामने आने के बाद चौतरफा बिकवाली का दबाव है. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इसके चलते 1687.94 अंक यानी 2.87 फीसदी टूट गया था. दुनिया भर के बाजारों की कमोबेश यही स्थिति है. इस सप्ताह शेयर बाजारों पर यह दबाव बने रहने के अनुमान है. इसके अलावा पेटीएम के आईपीओ के निराशाजनक प्रदर्शन ने भी माहौल को हल्का किया है. परिस्थितियों की बात करें तो ये कहीं से भी अनुकूल नहीं लग रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement