Advertisement

Iran-Israel Conflict: इधर ईरान का इजरायल पर मिसाइल अटैक, उधर तेल की कीमतों में लगी आग, Crude 5% उछला

Israel-Iran War : ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागी गई हैं. इससे तनाव काफी बढ़ गया है और इसका असर Crude Oil की कीमतों पर भी दिखा है.

ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल अटैक के बाद बढ़ा क्रूड का भाव ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल अटैक के बाद बढ़ा क्रूड का भाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

इजरायल और ईरान के बीच तनाव (Iran-Israel Conflict) बढ़ने से दुनिया में चिंता बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट्स भी दहशत में आ गए हैं. Iran की ओर से Israel पर लगभग 180 मिसाइलें दागते हुए ताबड़तोड़ हमला किया गया है, जिसके बाद तनाव और भी अधिक बढ़ गया है. इजरायली सेना की ओर से भी जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा किया गया है. दोनों देशों में बढ़ते तनाव का असर सबसे पहले कच्चे तेल की कीमतों (Oil Price) पर पड़ता दिखा है और Crude Oil के दाम एक झटके में 5 फीसदी तक बढ़ गए हैं. 

Advertisement

180 मिसाइलों से इजरायल पर अटैक
सबसे पहले बात कर लेते हैं Iran-Israel Conflict के ताजा हालातों के बारे में बता दें कि इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है औरअब हम ईरान के हमले का जवाब देंगे, हमारा प्लान तैयार है, लेकिन समय और जगह हम चुनेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 180 से ज्यागा मिसाइलें दागी गई हैं. ये Missile Attack मंगलवार रात को किया गया और दुनियाभर में इसकी हलचल मच गई है. इसके अलावा इजरायल की राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) के पास जाफा में गोलीबारी (Jafa Firing) की घटना सामने आई है, जिसमें 8 लोगों के हताहत होने का दावा किया जा रहा है.   

Oil सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी ईरान
गौरतलब है कि ईरान, जो कि ओपेक का सदस्य है और इस Oil Sector का सबसे बड़ा प्लेयर माना जाता है. कच्चे तेल के क्षेत्र में इसकी भागीदारी ने तेल आपूर्ति (Oil Supply Chain) में व्यवधान की आशंकाओं को बढ़ा दिया है. इसका असर भी दिखने लगा है, क्योंकि ईरान दुनियाभर में होने वाली तेल सप्लाई के करीब एक तिहाई हिस्से की आपूर्ति करता है. बिजनसे टुडे की रिपोर्ट के मुताबि, ईरान के मिसाइल अटैक से संकट बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं और इस खबर के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल आया.

Advertisement

अचानक उछला ब्रेंट Crude का भाव
इजरायल और ईरान के तनाव का असर देखें तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI Crude) की कीमतों में अचानक 5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है. ये बीते दिनों करीब 2.7 फीसदी तक फिसला था, लेकिन ताजा इजाफे के बाद एक बार फिर से इसका भाव 71 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है. ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Price) की अगर बात करें, तो ये 5 फीसदी के आस-पास की उछाल के साथ 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चढ़ गया है. 

ग्लोबल शेयर मार्केट पर भी असर
न केवल कच्चे तेल की कीमतों पर, बल्कि ईरान और इजरायल में बढ़ते तनाव का असर अब ग्लोबल इक्विटी मार्केट्स पर तक भी फैलता नजर आ रहा है. जहां एक ओर S&P-500 में 1.4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं Dow Jones और Nasdaq भी लाल निशान पर हैं. इसके अलावा जापान का निक्केई भी 1.77% टूटा है.  यही नहीं Cboe अस्थिरता सूचकांक, जिसे आमतौर पर VIX के रूप में जाना जाता है, लगभग एक महीने में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. 

Gold उछला, महंगाई की सता रही चिंता
दोनों देशों के बीच हमलों से उपजे भू-राजनैतिक हालातों ने अपना असर दिखाना शुरू किया, तो एक्सपर्ट्स भी इसके बढ़ने के साइड इफेक्ट्स के बारे में सचेत करते दिखाई दे रहे हैं. रिथोल्ट्ज वेल्थ मैनेजमेंट के Chief Market Strategist कैली कॉक्स का कहना है कि मिडिल ईस्ट में तनाव (Middle East Conflict) ने स्पष्ट रूप से बाजारों को किनारे कर दिया है. तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, बांड बढ़ रहे हैं, सोना बढ़ रहा है और शेयर गिर रहे हैं.

Advertisement

लिनवेस्ट21.एआई के सीईओ डेविड लिन की मानें तो तेल बाजार इस क्षेत्र में भू-राजनीतिक जोखिमों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है और सप्लाई में किसी भी बाधा से ऊर्जा की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा थेमिस ट्रेडिंग में इक्विटी ट्रेडिंग के सह-प्रमुख जोसेफ सालुजी ने कहा है कि भू-राजनीतिक तनावों के कारण तेल की कीमतों में इजाफा महंगाई में बढ़ोतरी का कारण बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement