Advertisement

Iran-Israel War: युद्ध नहीं झेल पाएगा ईरान? हवाई ताकत से लेकर इकोनॉमी में इजरायल मजबूत... अमेरिका का भी कंधे पर हाथ!

ईरान और इजरायल युद्ध ने टेंशन बढ़ा दी है. आइए जानते हैं ईरान और इजरायल GDP के मामले में कहां पर हैं और महंगाई किस देश में ज्‍यादा है. साथ ही इन दोनों देशों में एवरेज इनकम क्‍या है. इसके अलावा किस देश में बेरोजगारी सबसे ज्‍यादा है.

ईरान-इजरायल वार ईरान-इजरायल वार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

ईरान के अचानक इजरायल पर हमले (Iran-Israel War) से दुनिया में जियो पॉलिटक्‍स का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है. वहीं कच्‍चे तेल के दाम बढ़ने की आशंका को लेकर दुनिया में महंगाई का खतरा भी बढ़ गया है. गोल्‍ड-सिल्‍वर (Gold-Silver) रिकॉर्ड हाई पर जाने का अनुमान है तो कुछ देशों के लिए एक्‍सपोर्ट-इम्‍पोर्ट बिजनेस भी प्रभावित हो सकता है, जिसके साथ ही इन दोनों देशों की अर्थव्‍यवस्‍था पर भी असर होना संभव है. 

Advertisement

आइए जानते हैं ईरान और इजरायल GDP के मामले में कहां पर हैं और महंगाई किस देश में ज्‍यादा है. साथ ही इन दोनों देशों में एवरेज इनकम क्‍या है. इसके अलावा किस देश में बेरोजगारी सबसे ज्‍यादा है. 

ईरान में महंगाई मचा रहा कोहराम 
महंगाई के मोर्चे पर ईरान की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सब्जियों से लेकर अन्‍य जरूरी चीजें यहां आसमान छू रही हैं. ईरान में महंगाई दर इजरायल की तुलना में करीब 10 गुना ज्‍यादा है. ईरान में महंगाई दर 43.49% है जबकि इजरायल में महंगाई दर 4.39% है. ईरान में बेरोजगारी दर 11 फीसदी है तो इजरायल में बेरोजगारी 3.5 फीसदी है. 

अर्थव्‍यवस्‍था में कौन आगे? 
वहीं अर्थव्यवस्‍था की बात करें तो वर्ल्‍ड बैंक के मुताबिक, ईरान की कुल GDP 413.5 अरब डॉलर है. वहीं इजरायल इस मामले में भी ईरान से एक कदम आगे है, जिसकी अर्थव्‍यवस्‍था 525 अरब डॉलर से ज्‍यादा है. ग्रॉस नेशनल प्रोडक्‍ट के मामले में भी ईरान पीछे है. ईरान की जीएनपी 352.6 अरब डॉलर है, जबकि इजरायल की GNP 527 अरब डॉलर है.

Advertisement

इन आंकड़ों में देखें कौन किसपर भारी?  

जनसंख्‍या 
ईरान - 87.6 मिलियन, इजरायल - 9.04 मिलियन 

मैनपॉवर 
ईरान- 49.05 मिलियन, इजरायल- 3.80 मिलियन 

आर्मी 
एक्टिव आर्मी के मामले में ईरान के पास 610K और इजरायल के पास 170K सैन्‍य कर्मचारी हैं
रिजर्व आर्मी के मामले में ईरान के पास 350K और इजरायल के पास 465K सैनिक हैं

पैरामिलिट्री फोर्स 
ईरान- 220K, इजरायल- 35K

डिफेंस बजट 
ईरान- 9.95 अरब डॉलर, इजरायल- 24.4 अरब डॉलर 

एक्‍स्‍टर्नल डेब्‍ट 
ईरान- 8 अरब डॉलर, इजरायल 135 अरब डॉलर 

विदेशी रिजर्व 
ईरान- 127.15 अरब डॉलर, इजरायल- 212.93 अरब डॉलर 

कुल एयरक्रॉफ्ट 
ईरान- 551 और इजरायल- 612

ऑयल प्रोडक्‍शन 
ईरान- 3.45M bbl 

एयरपोर्ट 
ईरान- 319 और इजरायल- 42 
(सोर्स- वर्ल्‍ड ऑफ स्‍टैटिस्टिक्‍स) 

आयात-निर्यात में भी इजरायल आगे
ईरान का एक्‍सपोर्ट बिजनेस 29.7 अरब डॉलर और इजरायल का 166 अरब डॉलर से ज्‍यादा है. वहीं इम्‍पोर्ट के मामले में ईरान 17.5 अरब डॉलर का आयात करता है तो वहीं इजरायल 150 अरब डॉलर का आयात करता है. ईरान में इजरायल के मुकाबले बिजनेस करने या फिर वहां के नागरिकों को ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने होते हैं. ईरान में एवरेज इनकम 3,980 डॉलर और इजरायल में एवरेज इनकम 55,140 अमेरिकी डॉलर है. 

किस देश पर सबसे ज्‍यादा कर्ज? 
वर्ल्‍ड डॉट इंफो के मुताबिक, दोनों देशों में जीडीपी के मुकाबले सबसे ज्‍यादा कर्ज इजरायल पर है. इजरायल पर जीडीपी का 59.23 फीसदी कर्ज है, जबकि ईरान पर जीडीपी का 34.01 फीसदी कर्ज है.

Advertisement

अमेरिका भी इजरायल के साथ 
शनिवार को ईरान ने  इजरायल पर 300 से ज्यादा ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया. इस बीच अमेरिका ने ईरान और इजरायल दोनों को हिदायत दी है. एक ओर ईरान से हमले को रोकने के लिए कहा है, तो वहीं दूसरी ओर इजरायल को भी जवाबी कार्रवाई नहीं करने को कहा है. लेकिन अगर ईरान नहीं मानता है तो अमेरिका इजरायल का साथ दे सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement