Advertisement

IRCTC के अच्छे नतीजे, दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा बढ़कर 208 करोड़ रुपये का हुआ प्रॉफिट

IRCTC Q3 Results: कंपनी ने मंगलवार को अपने तिमाही परिणाम जारी किए. कंपनी ने सालाना पर इनकम और प्रॉफिट में इजाफे की सूचना दी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए Dividend का ऐलान भी किया है.

IRCTC IRCTC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • कंपनी ने Dividend की भी की है घोषणा
  • मामूली बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

IRCTC Q3 Results 2022: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2021) के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित किए. कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में 208.80 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ (Net Profit) की सूचना दी है. कंपनी को 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 78.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस तरह देखा जाए तो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 167.41 फीसदी का उछाल देखने को मिला. 

Advertisement

दूसरी तिमाही से बेहतर परिणाम
अगर तिमाही आधार पर देखा जाए तो भी कंपनी की प्रॉफिट बढ़ी है. कंपनी को सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही में 158.57 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. इस तरह देखा जाए तो तिमाही आधार पर भी कंपनी का नेट प्रॉफिट (IRCTC Net Profit) बढ़ा है. 

ऑपरेशन्स से होने वाली आमदनी में भी उछाल
IRCTC ने बताया है कि दिसंबर, 2021 तिमाही में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय भी सालाना आधार पर 140.7 फीसदी बढ़कर 540.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी को दिसंबर, 2020 तिमाही में परिचालन से 224.37 करोड़ की आमदनी हुई थी. 

शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड की घोषणा (IRCTC Dividend Announcement)
कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए हर दो रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर के लिए 2 रुपये के अंतरिम लाभांश (IRCTC Interim Dividend) की घोषणा की है. कंपनी ने अंतरिम लाभांश की पेमेंट के लिए 18 फरवरी की रिकॉर्ड डेट तय की है. 

Advertisement

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, "वैश्विक स्तर पर और भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार की वजह से काफी अधिक परेशानियां देखने को मिली हैं और इकोनॉमिक गतिविधियों में सुस्ती देखने को मिली. राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा पाबंदियों को हटाने से कंपनी की बिजनेस एक्टिविटीज धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है."

IRCTC के शेयर का दाम (IRCTC Share Price)
NSE पर कंपनी के एक शेयर का भाव मंगलवार को 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 838.75 रुपये पर बंद हुआ. BSE पर यह 0.29 फीसदी चढ़कर 838.10 रुपये पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement