Advertisement

₹1 लाख को बनाया 3 लाख... छह महीने में मल्टीबैगर बना ये सरकारी स्टॉक, अब 200 के पार पहुंचेगा भाव!

IREDA Multibagger Stock : इरेडा का शेयर एक्सपर्ट्स के दिए टारगेट प्राइस के करीब पहुंचता जा रहा है. सोमवार को फिर इसमें 5 फीसदी का उछाल आया और इसका भाव 196 रुपये के पार निकल गया. छह महीने में इसने निवेशकों का पैसा ट्रिपल कर दिया है.

सोमवार को इरेडा के शेयर में आया 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल सोमवार को इरेडा के शेयर में आया 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

Multibagger stock: सरकार की मिनीरत्न कंपनियों में शामिल इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी यानी IREDA का शेयर अपने निवेशकों के लिए पैसे छापने की मशीन साबित हो रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि इस सरकारी कंपनी के स्टॉक से मिला रिटर्न उदाहरण है. दरअसल, IREDA Share महज छह महीने में ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हो गया है और उनका पैसा तीन गुना से ज्यादा कर दिया है. अब बीते कुछ दिनों से फिर ये शेयर में तूफानी तेजी के साथ भाग रहा है. 

Advertisement

छह महीने में दिया 223% का रिटर्न 
इरेडा के शेयर (IREDA Stock) में जारी तेजी की बात करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही ये 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया और 96.80 रुपये पर पहुंच गया, इसका बाद इस सरकारी कंपनी के शेयर की रफ्तार कुछ धीमी हुआ और खबर लिखे जाने तक 11.30 बजे पर ये 4.12 फीसदी की उछाल के साथ 193.25 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

50 रुपये तक टूटा फिर बना रॉकेट 
इरेडा शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 214 रुपये और जिस तरह से इसमें बीते कुछ दिनों से तेजी जारी है ये अपने हाई के और करीब आता जा रहा है. शेयर में जारी तेजी के चलते सरकारी कंपनी इरेडा का मार्केट कैपिटलाइजेशन (IREDA Market Cap) भी बढ़ा है और ये 51930 करोड़ रुपये हो गया है. बीते पांच दिनों में ही इस स्टॉक की कीमत में करीब 8 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. खास बात ये है इस शेयर में लिस्टिंग के बाद बड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी और इसका 52 वीक का लो-लेवल 50 रुपये है, लेकिन इसके बाद इरेडा के शेयर ने जो रफ्तार पकड़ी उसने निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी.  

Advertisement

1 लाख रुपये को ऐसे किया तीन गुना
IREDA के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को पिछले छह महीने में जोरदार फायदा हुआ है. इस शेयर की कीमत 29 नवंबर 2023 को महज 60 रुपये थी, जो सोमवार को 196 रुपये के पार निकल गई. इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इरेडा के शेयर में छह महीने पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम अब तक 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होगी. 

एक्सपर्ट्स ने दिया है ये टारगेट 
बता दें कि एक्सपर्ट्स को भी उम्मीद है कि ये शेयर ₹203 के भाव पर जल्द पहुंच सकता है. इसका टारगेट प्राइस फिलहाल के लिए ये सेट किया गया है. इरेडा के शेयरों पर यह टारगेट सुमीत बागरिया ने दी है. चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च टीम के हेड सुमीत बागरिया ने कहा कि इरेडा मौजूदा मे ट्रेडिंग वॉल्‍यूम में उल्‍लेखनीय बढ़ोतरी के साथ ही में एक कप और हैंडल पैटर्न बनाकर कारोबार कर रहा है. यह शेयर संभावित तौर पर बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement