
कम समय में तगड़ा मुनाफा कराने वाली कंपनी इरेडा के शेयर इन दिनों फोकस में बने हुए हैं. इस एनर्जी सेक्टर के शेयर में तगड़ी गिरावट देखी जा रही है, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि शेयर करीब 60 फीसदी तक टूट सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर 130 रुपये प्रति शेयर के करीब आ जाएंगे.
कंपनी ने 12 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें जून तिमाही के दौरान इरेडा का नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये हो चुका है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल का कहना है कि इरेडा के शेयरों में बड़ी गिरावट आ सकती है. इस कारण ब्रोकरेज फर्म ने इसे बेचने की सलाह दी है.
ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने IREDA लिमिटेड को लेकर कहा है कि यह ₹130 प्रति शेयर के भाव पर आ सकता है. पहले इस ब्रोकरेज फर्म ने ₹110 का टारगेट प्राइस रखा था, लेकिन अब इसे थोड़ा बढ़ा दिया है. बोकरेज फर्म ने कहा है कि यह अपने हाई ₹310 प्रति शेयर के भाव से 58 फीसदी गिर सकता है. फिलिपकैपिटल ने कहा कि IREDA स्टॉक में मोमेंटम रैली रही है. इसकी आरएसआई 83.6 है. 70 से ऊपर आरएसआई का मतलब स्टॉक Overbought है.
शेयर में तगड़ी गिरावट
16 जुलाई को इरेडा के शेयर तेजी से गिर गए. कल इस शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. अभी ये शेयर 272.20 रुपये पर है. हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर ने 53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीने में इस स्टॉक में 119 प्रतिशत की तेजी आई है. जनवरी से लेकर अभी तक ये शेयर 160.11% चढ़ चुका है.
4.5 गुना हुआ पैसा
एनर्जी सेक्टर के इस शेयर में पिछले साल नवंबर से लेकर अभी तक गजब की तेजी आई है. 32 रुपये पर आए इस आईपीओ ने शानदार रैली दिखाई है. 29 नवंबर से लेकर अभी तक इस शेयर में 353 प्रतिशत की उछाल आई है. ऐसे में 9 महीने में इसने निवेशकों के पैसे को 4.5 गुना किया है. इरेडा के शेयरों के 52 वीक का हाई लेवल 310 रुपये और लो लेवल 50 रुपये है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)