Advertisement

IREDA Share: अभी और चढ़ेगा? एनर्जी सेक्‍टर का शेयर बना रॉकेट, पांच दिन में लगाई 30% की छलांग!

पिछले कुछ दिन से IREDA लगातार बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आलम ये हैं कि पांच दिन में ही करीब 30 फीसदी की उछाल आई है. शुक्रवार को इस स्‍टॉक में 11 प्रतिशत से ज्‍यादा की उछाल आई है.

एनर्जी स्‍टॉक्‍स ने शानदार दिया रिटर्न एनर्जी स्‍टॉक्‍स ने शानदार दिया रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

इंडियन रिन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से धूम मचा रहे हैं. इस कंपनी के स्‍टॉक पिछले पांच दिन में ही करीब 30 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. शुक्रवार को इस स्‍टॉक में 11.43 फीसदी की तेजी आई थी, जिस कारण इरेडा के शेयर (IREDA Share Price) 176.45 रुपये के भाव पर पहुंच गए. हालांकि अभी ये अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 17.93 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

IREDA के शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 215 रुपये प्रति शेयर है, जो इस साल 6 फरवरी को था. इस लेवल पर पहुंचने के अगले दिन के बाद से ही इसके स्‍टॉक में तेज गिरावट शुरू हो गई और यह कुछ ही दिन में गिरकर 125 रुपये के भाव पर आ गया था. हालांकि एक बार फिर इरेडा के शेयरों में रैली शुरू हो चुकी है, जिसे लेकर कई एक्‍सपर्ट ने अपना व्‍यू रखा है. 

शुक्रवार को 11 फीसदी क्‍यों चढ़ा इरेडा? 
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये की अबतक की सबसे ज्‍यादा लोन की मंजूरी दर्ज की है. इसमें से कंपनी को अभी तक 25,089 करोड़ रुपये मिल चुका है. ऐसे में IREDA का कुल लोन 26.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 59,650 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं मार्च 2024 तिमाही के दौरान मंजूर लोन सालाना आधार पर 101.71 प्रतिशत बढ़कर 23,796 करोड़ रुपये हो चुका है. 

Advertisement

क्‍या ऑल टाइम हाई पर जाएंगे इरेडा के शेयर? 
टेक्निकल एनालिस्‍ट्स मोटे तौर पर इस स्‍टॉक को लेकर सकारात्‍मक बने हुए हैं. उनमें से एक ने कहा कि इसमें ऑल टाइम टच करने की क्षमता है.  हालांकि सपोर्ट प्राइस 170 रुपये प्रति शेयर होगा. रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च रवि सिंह ने कहा कि दैनिक चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है. अनुमानित निकट अवधि का लक्ष्य 185 रुपये होगा और स्टॉप लॉस 170 रुपये पर रखा जा सकता है. 

प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्‍ट शिजू कुथुपालक्कल ने कहा कि शेयर 215 रुपये से काफी नीचे है. इसमें 188 रुपये का स्तर देखने की संभावना है. इसके बाद, यह हो सकता है 215 रुपये के आसपास पहुंच जाए, जिसका सपोर्ट प्राइस 155 रुपये प्रति शेयर होगा. बता दें IREDA रिन्‍यूएबल एनर्जी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनी रत्न फर्म है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement