Advertisement

IREDA Share: 15 दिन में ही इस सरकारी कंपनी ने किया कमाल, 30 से 112 रुपये पर पहुंचा शेयर

IREDA Share Upper Circuit : कंपनी के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग 50 रुपये पर हुई थी. जबकि इसका इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था, वहीं बुधवार को एक शेयर की कीमत 112 रुपये पहुंच चुकी है.

इस शेयर का इश्यू प्राइस 32 रुपये था और बाजार में लिस्टिंग 50 रुपये पर हुई थी. इस शेयर का इश्यू प्राइस 32 रुपये था और बाजार में लिस्टिंग 50 रुपये पर हुई थी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) भले ही अनिश्चितताओं का कारोबार है, इसमें कौन सा शेयर निवेशक को फर्श से अर्श पर पहुंचा दे और कौन झटका देते हुए धड़ाम कर दे, कहा नहीं जा सकता है. कम समय में जोरदार रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले तमाम शेयर बाजार में मौजूद हैं, जिसमे से एक है इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी यानी IREDA का शेयर, जिसकी हाल ही में लिस्टिंग हुई है और इसने 15 दिनों में ही पैसे लगाने वालों की रकम तीन गुनी कर दी है. 

Advertisement

हर रोज लग रहा है अपर सर्किट
पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी IREDA के शेयर में लिस्टिंग डे के बाद से ही शानदार रैली देखने को मिल रही है. वहीं बीते कुछ दिनों में तो हर रोज इसमें अपर सर्किट लगा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा और 9.97 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ ये 112 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. ये आंकड़ा इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई लेवल है. 

50 रुपये पर हुई थी शेयर की लिस्टिंग
बीते 29 नवंबर को कंपनी के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग हुई है. इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था, जबकि मार्केट में इसकी लिस्टिंग 50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई थी और अब एक शेयर की कीमत 112 रुपये पहुंच चुकी है. इस हिसाब से देखें तो इसमें करीब 75 फीसदी की जोरदार तेजी आई है. मतलब कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों की रकम 29 नवंबर से अब तक करीब 3 गुना हो गई है. .

Advertisement

शेयर बाजार में ऐसी रही परफॉर्मेंस
बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने पर सुबह 9.15 बजे पर IREDA Share 104.60 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था. दिनभर के कारोबार के दौरान इसने 112 रुपये के हाई लेवल को छुआ, तो वहीं 98.90 रुपये के लो-लेवल तक भी गया था. 30140 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल भी बुधवार का 112 रुपये का स्तर है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 50 रुपये है. 

1 लाख करोड़ के बाजार पर नजर
IREDA सोलर एंड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है. हालिया तेजी के कारणों पर नजर डालें तो कंपनी ने बीते 5 दिसंबर को रीटेल डिविजन लॉन्च किया है और इसकी लॉन्चिंग के अगले ही दिन यानी 6 दिसंबर 2023 से इसमें रॉकेट सी तेजी दर्ज की गई है. इसके बाद से ही इसमें रोजाना अपर सर्किट लग रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो जल्द ही PSU कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिल सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement