Advertisement

Isha Ambani In Mahakumbh: ईशा अंबानी पहुंचीं महाकुंभ, पति आनंद पीरामल संग संगम में लगाई डुबकी

Mukesh Ambani की बेटी Isha Ambani अपने पति आनंद पीरामल के साथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचीं और साधु-संतों की मौजूदगी में संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई.

संगम के त्रिवेणी घाट पर पूजा-अर्चना करते ईशा अंबानी और आनंद पीरामल संगम के त्रिवेणी घाट पर पूजा-अर्चना करते ईशा अंबानी और आनंद पीरामल
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

देश के अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपने पति आनंद पीरामल के साथ मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंची और यहां त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी लगाई. साधु-संतों की मौजूदगी में ईशा अंबानी ने संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना की. इससे पहले उनके पिता मुकेश अंबानी समेत पूरी Ambani Family महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं. 

Advertisement

संतों की मौजूदगी में लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के समापन से एक दिन पहले Reliance चेयरमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी और रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ पहुंचीं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उनके साथ पति Anand Piramal के कुछ दोस्त भी रहे. इसके बाद सभी संगम में स्नान करने के लिए त्रिवेणी घाट पहुंचे. त्रिवेणी में स्वामी चिदानंद सरस्वती की मौजूदगी में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने पवित्र स्नान किया. 

11 फरवरी को अंबानी फैमिली पहुंची थी महाकुंभ
ईशा अंबानी से पहले बीते 11 फरवरी को रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पूरी फैमिली को लेकर प्रयागराज पहुंचे थे. उनके साथ बेटे आकाश अंबानी-बहू श्लोका मेहता, छोटे बेटे अनंत अंबानी-बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के अलावा पोते-पोती पृथ्वी और वेदा भी पहुंचे थे. 

Advertisement

अनिल अंबानी भी लगा चुके आस्था की डुबकी
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भी परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 26 जनवरी को Anil Ambani बिहार के गया में पिंडदान करने के बाद महाकुंभ पहुंचे थे और उनके साथ पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) और बेटे जय अंशुल अंबानी (Jai Anshul Ambani) भी मौजूद थे. 

कल महाकुंभ का आखिरी दिन 
गौरतलब है कि Prayagraj में महाकुंभ 2025 मेला बीते 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुआ था और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर इसका समापन होगा. आंकड़ों को देखं तो अब तक देश-दुनिया से आए करीब 63 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगन में आस्था का स्नान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement