Advertisement

Accenture Lay Off: इस IT कंपनी ने बनाई छंटनी की सबसे बड़ी लिस्ट, नौकरी से निकाले जाएंगे 19000 लोग, बताई ये वजह!

Accenture Lay off: आईटी दिग्गज एक्सेंचर द्वारा आने वाले दिनों में कुल वर्कफोर्स का 2.5 फीसदी हिस्सा कम करने का ऐलान किया गया है, जो 19,000 होता है. कंपनी की ओर से इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक, ये छंटनी चरणबद्ध तरीके से अगले 18 महीनों में की जाएगी.

छंटनी की रेस में शामिल हुई आईटी दिग्गज एक्सेंचर छंटनी की रेस में शामिल हुई आईटी दिग्गज एक्सेंचर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

दुनिया पर बढ़ते मंदी (Recession) के खतरे के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में Layoff का जो सिलसिला जारी है, इस क्रम में अब तक एक और बड़ी छंटनी होने वाली है. आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने गुरुवार को अपने वर्कफोर्स से 19,000 कर्मचारियों को कम करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने नतीजों में सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट के अनुमानों को भी घटा दिया.

Advertisement

2.5% कर्मचारियों को निकालने का ऐलान 
Accenture द्वारा आने वाले दिनों में निकाले जाने वाले कर्मचारियों की ये संख्या, उसके कुल वर्कफोर्स का 2.5 फीसदी है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये छंटनी चरणबद्ध तरीके से अगले 18 महीनों में की जाएगी. कंपनी के मुताबिक, इस छंटनी से उसके  Non Billable Corporate Functions में शामिल कर्मचारी ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं. 

कॉस्ट कटिंग को बताया वजह
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस बड़ी छंटनी के संबंध में कहा कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान, हमने लागत कम करने के लिए अपने ग्रोथ को सुव्यवस्थित करने और अपने गैर-बिल योग्य कॉर्पोरेट कार्यों को बदलने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं और ये कार्रवाई इसी का हिस्सा है. बता दें इससे पहले अमेजन ने 18,000 कर्मचारी, माइक्रोसॉफ्ट ने 11,000, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने दो चरणों में 21000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान करते हुए चौंका दिया था. अब एक्सेंचर ने भी बड़े पैमाने पर Layoff का ऐलान किया है. 

Advertisement

कंपनी ने रेवेन्यू-प्रॉफिट का पूर्वानुमान घटाया
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर ने अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट के पूर्वानुमान को भी कम कर दिया है. कंपनी को अब वार्षिक राजस्व वृद्धि 8% से 11% वृद्धि के पिछले अनुमान की तुलना में 8% और 10% के बीच रहने की उम्मीद है. एक्सेंचर की ओर से बताया गया है कि उसे अब प्रति शेयर इनकम 10.84 डॉलर से 11.06 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि पहले यह 11.20 डॉलर से 11.52 डॉलर के बीच थी.

CEO ने कही ये बड़ी बात
एक्सेंचर की सीईओ जूली स्वीट (Julie Sweet) ने अर्निंग्स कॉल के बाद कहा कि हम वित्तीय वर्ष 2024 और उसके बाद भी अपनी लागत कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं, जबकि अपने व्यवसाय और अपने लोगों में निवेश करना जारी रखते हुए महत्वपूर्ण ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाना जारी रखेंगे. आईटी कंपनी का ये कदम अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के एक दिन बाद आया है.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement