Advertisement

सेंसेक्‍स 600 अंक मजबूत, निफ्टी 11,650 अंक के पार बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 601 अंकों की तेजी रही है और यह 39,575 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में करीब 159 अंकों की तेजी रही है और यह 11662 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार को भी बाजार में थी तेजी सोमवार को भी बाजार में थी तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • सोमवार को भी शेयर बाजार में थी तेजी
  • मंगलवार को सेंसेक्‍स अंत में 600 अंक मजबूत
  • मंगलवार को निफ्टी 11,662 अंक के स्‍तर पर

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है. शुरुआती कारोबार में 300 अंक की बढ़त के बाद सेंसेक्‍स अंत में 600 अंक या 1.54 फीसदी मजबूत हुआ. आखिरी में सेंसेक्‍स 39,574.57 अंक के स्‍तर पर ठहरा. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 11,662.40 अंक के स्‍तर पर रहा . निफ्टी में 159.05 अंक या 1.38 फीसदी की बढ़त रही. इस बीच, मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.46 रुपये प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी रही है. 

Advertisement

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बाजार में अच्छी दखल रखने वाली कंपनी एचडीएफसी में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही. वहीं, दूसरी तरफ टाटा स्टील, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गयी.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में जबकि छह नुकसान में रहे. वहीं आईटी सेक्‍टर में टीसीएस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए.आपको बता दें कि बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को टीसीएस के शेयर में सात फीसदी बढ़त दर्ज की गई थी. दरअसल, कंपनी ने कहा है कि वह इस सप्ताह शेयरों की फिर से खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगी, जिसके बाद उसके शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही कंपनी 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को हासिल करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरी भारतीय कंपनी बन गई. 

Advertisement

क्‍यों बाजार में आ रही तेजी
हाल के दिनों में बाजार को ट्रंप की सेहत में सुधार, अमेरिका और भारत में राहत पैकेज की चर्चा, भारत में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों और ऋण की किस्त स्थगन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से उम्मीद बंधी हुई है. यही वजह है कि भारती शेयर बाजार में बढ़त दिख रही है. बता दें कि आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 277 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 86.40 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 11,503.35 पर ठहरा. 

स्‍पाइसजेट का हाल 
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइस जेट के शेयर में एक फीसदी से अधिक की बढ़त रही लेकिन अंत में लाल निशान पर बंद हुआ. दरअसल, कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से लंदन के लिए सीधी उड़ान चार दिसंबर से शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने दावा किया कि लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने वाली पहली भारतीय बजट एयरलाइंस होगी. स्‍पाइसजेट ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत ही कंपनी इन उड़ानों का परिचालन करेगी. इसके लिए कंपनी तीन एयरबस ए330-90 नियो विमानों का उपयोग करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement