Advertisement

इस खबर से 52 वीक हाई के करीब ITC का स्टॉक, गिरावट के माहौल में उछला शेयर

टूटते शेयर मार्केट के बीच ITC लिमिटेड के शेयरों में तेजी नजर आई. एक खबर के बाद निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक पर पड़ा और फिर खरीदारी देखने को मिली. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

ITC  के शेयरों में तेजी. ITC के शेयरों में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

गिरते शेयर बाजार (Share Market) के बीच शुक्रवार को ITC लिमिटेड के शेयरों बीएसई (BSE) पर शानदार बढ़त हासिल की. ITC लिमिटेड के शेयरों में दो फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला. ITC के शेयर आज दो फीसदी चढ़कर 348 रुपये पर पहुंच गए. स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 361.9 रुपये के करीब पहुंचा है. शेयर मार्केट में आज भारी उथल-पुथल देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 874.16 या 1.45 फीसदी गिरकर 59,330 पर बंद हुआ. निफ्टी 1.61 टूटकर 17,604 पर क्लोज हुआ.

Advertisement

इस कंपनी के अधिग्रहण का प्लान

इस महीने की शुरुआत में सिगरेट-टू-होटल का कारोबार करने वाले ग्रुप ने डी2सी स्वास्थ्य खाद्य ब्रांड योग बार के अधिग्रहण के प्लान का ऐलान किया था. ITC तीन से चार वर्षों की अवधि में स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (SFPL) का 100 फीसदी अधिग्रहण करेगी. ITC शुरुआत में SFPL में 47.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. यह डील 31 मार्च, 2025 तक पूरी हो सकती है. शेष हिस्सेदारी का अधिग्रहण, पूर्व-निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर किया जाएगा. 

इंट्राडे हाई

इस खबर के बाद ITC के शेयरों ने निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और खरीदारी देखने को मिली. अगर ITC के शेयर के आंकड़ों की बात करें, तो शुक्रवार की सुबह ये 341.80 रुपये पर ओपन हुआ और 348.85 का इंट्राडे हाई बनाया. इसका लो लेवल 341.50 रुपये रहा. पिछले पांच दिनों में ITC के स्टॉक में 4.79 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में ये स्टॉक 58.78 फीसदी चढ़ा है. कुल मिलाकर एक साल में निवेशकों को बढ़िया रिटर्न मिला है.

Advertisement

कंपनी का प्रदर्शन

1910 में स्थापित ITC लिमिटेड का कारोबार कंज्यूमर गुड्स में फैला है. इसमें फूड्स, पर्सनल केयर, सिगरेट और सिगार, शिक्षा और स्टेशनरी प्रोडक्ट्स और अगरबत्ती शामिल हैं. इसके अलावा होटल, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग, कृषि सेक्टर में भी कंपनी कारोबार करती है. डायवर्सिफाइड समूह वाली कंपनी ITC लिमिटेड ने सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 21 फीसदी का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी ने दिसंबर 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही की अपनी अर्निंग रिपोर्ट नहीं जारी की है. 

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट

सेंसेक्स 874.16 अंक या 1.45 फीसदी टूटकर 59,330.90 पर और निफ्टी 287.70 अंक या 1.61 फीसदी गिरकर 17,604.30 पर बंद हुआ. लगभग 870 शेयरों में तेजी आई, 2588 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई. टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो के शेयर मजबूत नजर आए.

पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर और मेटल इंडेक्स में 4 से 6 फीसदी की गिरावट नजर आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement