Advertisement

Ixigo IPO Listing: 93 रुपये के शेयर की बाजार में धांसू एंट्री... झटके में ₹94000 का फायदा! क्या आपने लगाया था दांव?

Ixigo IPO Listing : शेयर बाजार में इक्सिगो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है और कंपनी ने मार्केट में 48 फीसदी प्रीमियम के साथ जोरदार एंट्री ली है. पहले ही दिन आईपीओ में करीब 2 लाख रुपये का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को लगभग 94000 रुपये का फायदा हुआ है.

बीते 10 जून को खुला था इक्सिगो कंपनी का आईपीओ बीते 10 जून को खुला था इक्सिगो कंपनी का आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को ट्रैवल सर्विसेज देने वाली कंपनी इक्सिगो के शेयरों की लिस्टिंग (Ixigo Share Listing) हुई. इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इसकी लिस्टिंग भी शानदार हुई है. Ixigo की पैरेंट कंपनी ले ट्रेवेन्‍यूज टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड ने बीते 10 जून को अपना IPO लॉन्च किया था और इसके शेयर NSE पर 48.5 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं और प्राइसबैंड के हिसाब से निवेशकों को पहले ही दिन हर एक शेयर पर 45 रुपये का फायदा हुआ है. 

Advertisement

एनएसई पर 138 रुपये पर लिस्टिंग

ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो (Ixigo) के शेयरों ने मार्केट में जोरदार एंट्री ली है. BSE पर कंपनी के शेयर 45 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए. इसका प्राइस बैंड 93 रुपये था, जबकि लिस्टिंग 135.10 रुपये पर हुई है. वहीं दूसरी ओर NSE पर इक्सिगो के शेयर (Ixigo Share) 48.50 फीसदी के प्रीमियम के साथ 138.10 रुपये पर लिस्ट हुए. 

98 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था ये IPO

Ixigo कंपनी का IPO 10 जून को सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और 12 जून तक निवेशकों ने इसके लिए बोली लगाई थी. आईपीओ क्लोज होने के बाद 13 जून को इसके शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था. इक्सिगो आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया और इसे 98.34 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी को 110.25 गुना, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) कैटेगरी को 53.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 

Advertisement

740 करोड़ रुपये का था इश्यू

ixigo IPO एक बुक ब्‍युल्‍ट इश्‍यू था और इसका साइज 740.10 करोड़ रुपये था. एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने करीब 333 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी की ओर से निवेशकों के लिए 1.29 करोड़ शेयर फ्रेस इश्‍यू के जरिए पेश किए गए थे, जबकि ऑफर फॉर सेल के लिए 620.10 करोड़ रुपये के शेयर सेल किए गए थे. इस आईपीओ का लॉट साइज 161 शेयरों का था. यानी इसमें कम से कम ₹14,973 रुपये का निवेश करना था. 

निवेशकों को हुए फायदे का कैलकुलेशन

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो शेयर बाजार में लिस्टिंग डे पर ही निवेशकों को हर एक लॉट पर 7,261.10 रुपये का फायदा हुआ है. एनएसई पर लिस्टिंग प्राइस के मुताबिक, लिस्ट होते ही एक लॉट खरीदने वाले निवेशक द्वारा लगाई गई 14,973 रुपये की रकम झटके में बढ़कर 22,234.10 रुपये हो गई. वहीं अधिकतम लॉट साइज 13 शेयरों का था और इसके तहत 2093 शेयर खरीद सकते थे. अब इसके हिसाब से देखें तो मैक्सिमम लॉट खरीदने वाले निवेशक द्वारा लगाई गई 194,649 रुपये की रकम पहले ही दिन बढ़कर 2,88,834 रुपये हो गई है. मतलब उन्होंने 94,185 रुपये का मुनाफा हुआ है.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement