Advertisement

₹93 प्राइस बैंड... 98 गुना स‍ब्‍सक्राइब, दमदार कमाई के लिए हो जाएं तैयार! 18 को लिस्टिंग

ixigo कंपनी का IPO 10 जून को सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और 12 जून को बंद हो गया. 13 जून को इसके शेयरों का अलॉटमेंट किया गया. ये आईपीओ बीएसई और एनएसई पर 18 जून 2024 को लिस्‍ट होगा.

IPO Listing IPO Listing
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

शेयर बाजार में एक और आईपीओ धमाल मचाने आ रहा है. यह आईपीओ शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्‍ट होने के लिए तैयार है. यह एक ट्रेवेल एजेंसी कंपनी का IPO है, जो लोगों को ऑनलाइन प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से बस, ट्रेन, फ्लाइट टिकट बुक करने की सुविधा देती है. ये साल 2006 में बनी ixigo की मूल कंपनी ले ट्रेवेन्‍यूज टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड का IPO है. 

Advertisement

ixigo कंपनी का IPO 10 जून को सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और 12 जून को बंद हो गया. 13 जून को इसके शेयरों का अलॉटमेंट किया गया. ये आईपीओ बीएसई और एनएसई पर 18 जून 2024 को लिस्‍ट होगा. ixigo IPO का बुक ब्‍युल्‍ट इश्‍यू 740.10 करोड़ रुपये का है. इसमें 1.29 करोड़ शेयर फ्रेस इश्‍यू के जरिए पेश होंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल के लिए  620.10 करोड़ रुपये के 6.67 के शेयर पेश होंगे. 

सिर्फ इतना है प्राइस बैंड
ixigo IPO का प्राइस बैंड ₹88 से लेकर ₹93 प्रति शेयर का है. इसका एक मिनिमम लॉट साइज 161 शेयरों का है. इसमें कम से कम ₹14,973 रुपये का निवेश करना था. जबकि sNII 14 लॉट 2,254 शेयरों के साथ ₹209,622 लगा सकते थे और bNII कम से कम 67 लॉट या 10,787 शेयर खरीदकर ₹1,003,191 निवेश कर सकते थे. 
 
निवेशकों को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
ixigo IPO को कुल 98.10 गुना स‍ब्‍सक्राइब किया गया है. इसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने कुल 53.95 गुना सब्‍सक्राइब किया है. QIB ने इसे 106.73 गुना और 110.25 गुना NII कैटेगरी में सब्‍सक्राइब किया गया था. कुल मिलकाकर लोगों ने इस आईपीओ में 39,931.04 रुपये का दाव लगाया. हालांकि शेयर अलॉटमेंट के बाद बाकी बचे लोगों के पैसे रिफंड कर दिए गए. 

Advertisement

दमदार कमाई का मौका! 
ixigo IPO का GMP ₹29 है, जबकि इसका प्राइस बैंड 93 रुपये का है. ऐसे में अनुमान है कि इस कंपनी का आईपीओ ₹122 पर लिस्‍ट हो सकता है. अगर अनुमान के मुताबिक ये कंपनी शेयर बाजार में लिस्‍ट होती है तो इसके हर शेयर पर मुनाफा 31.18 फीसदी का होगा. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक या आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement