Advertisement

J&K Budget: जम्मू-कश्मीर का बजट देखकर पाकिस्तान के छूट जाएंगे पसीने, जीरो गिनते-गिनते जाएगा थक!

J&K Budget: पाकिस्तान 5 फरवरी को 'कश्मीर सोलिडेरिटी डे' मनाता है. इसी दिन भारत सरकार ने जम्‍मू और कश्‍मीर के लिए 14.16 अरब डॉलर का अंतरिम बजट प्रस्‍तावित किया.

जम्‍मू और कश्‍मीर बजट जम्‍मू और कश्‍मीर बजट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान (Pakistan) पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल मोनिटरी फंड (IMF) की ओर टकटकी लगाए बैठा हुआ है. ताकि उसे एक राहत पैकेज मिल सके, जिसके लिए उसने कई जुगत लगा दी है. IMF के शर्तों को पूरा करने के लिए उसने अपने नागरिकों पर महंगाई (Pakistan Inflation) का खूब सारा भार डाल रखा है. पाकिस्‍तान इंटरनेशनल मोनिटरी फंड (IMF) से 3 अरब डॉलर के राहत की मांग कर रहा है. 

Advertisement

इधर, भारत सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर (J&K) के डेवलपमेंट के लिए 14.16 अरब डॉलर या 1180000000000 रुपये (1.18 लाख करोड़ रुपये) का अंतरिम बजट (J&K Interim Budget) प्रस्‍ताव‍ित किया है. यह बजट पाकिस्‍तान के लिए IMF के राहत पैकेज से करीब 5 गुना है. जम्‍मू-कश्‍मीर के विकास के लिए यह बजट एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

कब जारी किया गया कश्‍मीर के लिए बजट 
पाकिस्तान 5 फरवरी को 'कश्मीर सोलिडेरिटी डे' मनाता है. भारत सरकार ने इसी दिन जम्मू और कश्मीर के आर्थिक विकास (Economic Development) के लिए अंतरिम बजट प्रस्‍तावित किया. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए भारत का बजट कृषि, ग्रामीण विकास, पर्यटन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस रखता है. इसमें सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ा निवेश का भी ऐलान है. 

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्‍या किया ऐलान? 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट का प्रस्‍ताव रखते हुए कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर अगस्‍त 2019 के सुधारों के बाद से सामाजिक-आर्थिक तरक्‍की पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार इस प्रदेश के लिए समावेशी विकास के रास्‍ते तलाशने में जुटी हुई है. यहां पर पर्यटन के लिए 20 स्‍थल के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को डेवलप (Infrastructure of Jammu-Kashmir) करने का टारगेट रखा गया है. साथ ही पारंपरिक नकली गांव सेटअप के तौर पर भी डिजाइन किया गया है. वहीं कुछ अन्‍य गांवों को भी डेवलप किया जाना है. 

IMF ने पाकिस्‍तान के लिए जारी की दूसरी किस्‍त 
दूसरी ओर, 3 अरब डॉलर के राहत पैकेज में से IMF ने पाकिस्‍तान के लिए 70 करोड़ डॉलर की दूसरी किस्‍त जनवरी में जारी की थी. ताकि पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति (Pakistan Economic Crisis) में कुछ सुधार आ सके. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ ने पाकिस्‍तान के जुलाई से सितंबर, 2023 के दौरान देश के आर्थिक प्रदर्शन की समीक्षा की, जिस आधार पर ये किस्‍त जारी की गई है. वहीं इससे पहले पहली किस्‍त 1.2 अरब डॉलर जुलाई में जारी की गई थी. ऐसे में 3 अरब डॉलर में से पाकिस्‍तान को 1.9 अरब डॉलर मिल चुके हैं. 

Advertisement

पाकिस्‍तान का कितना बजट? 
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पाकिस्‍तान ने कुल 14.46 ट्रिलियन पाकिस्‍तानी रुपये (50.45 अरब डॉलर)  का बजट (Pakistan Budget 2023-24) रखा था. इसमें से डिफेंस के लिए अमाउंट 1.8 ट्रिलियन पाकिस्‍तानी रुपये रखा था, जो पिछले बजट से 15 फीसदी ज्‍यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement