Advertisement

अब जापान ने ​भी दिया चीन को झटका, भारत आने वाली कंपनियों को देगा सब्सिडी

जापान ने चीन से आसियान देशों में अपने फैक्ट्री को शिफ्ट करने वाली कंपनियों को सब्सिडी के रूप में प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है. इसका फायदा खासकर भारत, बांग्लादेश को मिलेगा. भारत-जापान ही नहीं अमेरिका, ताइवान जैसे देश भी चीन से अपनी कंपनियों को वापस बुलाने की नीति पर काम कर रहे हैं. 

भारत आने वाले कंपनियों को जापान देगा प्रोत्साहन भारत आने वाले कंपनियों को जापान देगा प्रोत्साहन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • जापान के निर्णय से चीन को होगा नुकसान
  • चीन से बाहर कारोबार ले जाने को प्रोत्साहन
  • भारत और बांग्लादेश को होगा खास फायदा

भारत के बाद अब जापान ने चीन को कारोबारी झटका दिया है. जापान ने चीन से आसियान देशों में अपने फैक्ट्री को शिफ्ट करने वाली कंपनियों को सब्सिडी के रूप में प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है. इसका भारत को भी फायदा मिलेगा. 

जापानी पोर्टल निक्केई एशियन रिव्यू की एक खबर के अनुसार, जापान ने अपने सब्सिडी कार्यक्रम का विस्तार किया है. इसका लक्ष्य एक विशेष क्षेत्र पर अपनी निर्भरता कम करना और ऐसा सिस्टम विकसित करना है जो आपात स्थितियों में चिकित्सा सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक स्थायी आपूर्ति मुहैया करा सके.

Advertisement

कई देश कर चुके हैं सख्ती

 गौरतलब है कि इसके पहले जुलाई महीने में जापान ने चीन में कारोबार कर रही 57 जापानी कंपनियों को वापस अपने देश बुलाने का फैसला किया था. भारत-जापान ही नहीं अमेरिका, ताइवान जैसे देश भी चीन से अपनी कंपनियों को वापस बुलाने की नीति पर काम कर रहे हैं. 

भारत पहले से लगातार चीनी कंपनियों के कारोबार पर अंकुश लगाते हुए भारतीय कंपनियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है. चीन से आने वाले कई तरह के सामान पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है. चीन सहित भारतीय सीमा से सटे ​देशों से आने वाले निवेश के नियम को सख्त कर दिया गया है. 

भारत को भी मिलेगा फायदा  
जापान ने कहा है कि वह उन जापानी कंपनियों को सब्सिडी प्रदान करेगा जो चीन के बजाय आसियान देशों में अपने सामान को तैयार करेंगी. जापान ने भारत और बांग्लादेश को भी इस सूची में शामिल किया है, जहां जापानी कंपनियां अपने उत्पाद तैयार कर सकती हैं. जापान की अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमईटीआई) ने कहा है कि वह उन जापानी निर्माताओं को सब्सिडी प्रदान करेगा जो चीन के बजाय आसियान देशों में अपने सामान को तैयार करेंगे. 

Advertisement

जापान सरकार ने आसियान क्षेत्र में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने या उनके विस्तार के लिए कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी के तौर पर 2020 के पूरक बजट में 23.5 अरब येन आवंटित किया है. जापान ने चीन के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement