Advertisement

वर्क फ्रॉम होम में भी सिगरेट नहीं पी सकते कर्मचारी, इस कंपनी ने बनाया अजीब नियम   

Smoking Ban: जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने काफी सख्ती बरतते हुए अपने कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है. कंपनी का यह नियम अक्टूबर से लागू होगा और दिसंबर तक कंपनी ने अपने सभी दफ्तरों में स्मोकिंग रूम बंद करने का आदेश दिया है. 

स्मोकिंग रोकने के लिए बनाया नियम (प्रतीकात्मक तस्वीर) स्मोकिंग रोकने के लिए बनाया नियम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • स्मोकिंग को लेकर सख्त नियम
  • जापानी कंपनी नोमुरा का आदेश

Smoking Ban: जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने काफी सख्ती बरतते हुए अपने कर्मचारियों के लिए एक अजीब आदेश जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि वे ऑफिस में रहें या वर्क फ्रॉम होम (WFH यानी घर से काम) करें, काम के घंटों  के दौरान सिगरेट (cigarette)  नहीं पी सकते. कंपनी ने कर्मचारियों की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए यह नियम बनाया है. 

Advertisement

कंपनी का यह नियम अक्टूबर से लागू होगा और दिसंबर तक कंपनी ने अपने सभी दफ्तरों में स्मोकिंग रूम बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि नोमुरा के प्रवक्ता Yoshitaka Otsu ने कहा है कि यह नियम कंपनी और कर्मचारी के पारस्परिक भरोसे पर आधारित होगा और इसके लिए कर्मचारियों को किसी तरह का दंड नहीं दिया जाएगा.

कैसे होगी निगरानी 

कंपनी इस तरह की कोई निगरानी भी नहीं कर पाएगी कि कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के दौरान सिगरेट पी रहे हैं या नहीं. कंपनी के मुताबिक यह गाइडलाइन इसलिए बनाया गया है ताकि काम करने का उचित माहौल तैयार हो, कर्मचारियों की सेहत अच्छी रहे और उन्हें स्मोकिंग से निजात दिलाई जाए. 

दूसरे कर्मचारियों पर असर न हो

नोमुरा के नियम के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी लंच ब्रेक में बाहर जाकर सिगरेट पीता है तो उसे वापस अपनी सीट पर कम से कम 45 मिनट के बाद आना होगा, ताकि दूसरे कर्मचारियों पर कोई असर न हो. 

Advertisement

कंपनी का कहना है कि वह जापान के अपने कर्मचारियों में साल 2025 तक स्मोकिंग रेट घटाकर 12 तक ले जाना चाहती है. कंपनी ने साल 2017 से ही ऐसी नीति बना रखी है कि स्मोकिंग छोड़ने के लिए कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. 

(www.businesstoday.in/ के इनपुट पर आधारित) 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement