Advertisement

भारत में ₹3.2 लाख करोड़ निवेश करेगा जापान, PM किशिदा की यात्रा से इंडिया को क्या मिला, जानिए

Fumio Kishida India Visit: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा के दौरान निवेश से जुड़े अहम ऐलान हुए. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कई करार पर हस्ताक्षर किए गए.

पीएम मोदी और जापान के पीएम किशिदा के बीच शनिवार को मुलाकात हुई पीएम मोदी और जापान के पीएम किशिदा के बीच शनिवार को मुलाकात हुई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • दोनों देशों के बीच हुए 6 समझौते
  • किशिदा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी रखी बात

Fumio Kishida India Visit: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि जापान अगले पांच साल में भारत में 5 लाख करोड़ येन (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा. किशिदा से मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश सुरक्षित, विश्वसनीय, अनुमानित और स्थिर एनर्जी सप्लाई की अहमियत को समझते हैं. पीएम मोदी ने कहा, "सतत आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य हासिल करना और जलवायु परिवर्तन से निपटना अहम है." 

Advertisement

दोनों देशों के बीच हुए 6 समझौते

दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए छह करार पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा दोनों देशों ने स्वच्छ ऊर्जा के लिए एक पार्टनरशिप का भी गठन किया. 

किशिदा ने कही ये बात

जापान के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि जापान ने भारत में अगले पांच साल में पांच लाख करोड़ येन (3.2 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का लक्ष्य रखा है. उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देश अपने को-ऑपरेशन को और मजबूत करेंगे.

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर भी किशिदा ने रखे विचार

किशिदा ने बताया कि पीएम मोदी के साथ बैठक में यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा हुई. उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले को गंभीर मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय नियमों पर असर पड़ा है. 

Advertisement

किशिदा ने कहा कि बल के इस्तेमाल से यथास्थिति में किसी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने आह्वान किया कि ओपन और फ्री इंडो-पैसिफिक के लिए भारत और जापान को साथ मिलकर काम करना चाहिए. 

किशिदा ने कहा कि विश्व में एक नया ऑर्डर कायम करने के लिए काम किए जाने की जरूरत है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रिफॉर्म्स और दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त किए जाने का भी आह्वान किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement