Advertisement

Jeff Bezos Marriage: क्या 28 दिसंबर को होगी जेफ बेजोस की शादी? अरबपति ने पोस्ट कर कही ये बात

Jeff Bezos ने अपनी शादी से जुड़ी खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और 28 दिसंबर को लाॉरेन सांचेज के साथ शादी करने की बात से इनकार किया है.

जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन (Amazon) के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस की शादी (Jeff Bezos Marriage) की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि अरबपति अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ इसी सप्ताह क्रिसमस के बाद 28 दिसंबर को शादी करने वाले हैं, लेकिन बेजोस ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस तरह की खबरों को पूरी तरह झूठा करार दिया है और कहा है कि इन पर विश्वास बिल्कुल भी न करें.  

Advertisement

बेजोस ने X पोस्ट कर तस्वीर साफ की
डेली मेल पर शादी को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के बाद जेफ बेजोस की टीन में अगले सप्ताह के अंत में बेजोस और सांचेज की शादी की संभावना से इनकार किया. यही नहीं खुद Jeff Bezos ने भी अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए 28 दिसंबर को शादी होने के दावों को पूरी तरह से झूठा करार दिया है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'यह पूरी बात झूठी है, ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. पुरानी कहावत है कि आप जो कुछ भी पढ़ते हैं उस पर विश्वास न करें.' 

'अब झूठ पूरी दुनिया में फैल सकता है...'
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि अब झूठ पूरी दुनिया में फैल सकता है, इससे पहले कि सच्चाई सामने आए. इसलिए सावधान रहें और भोले न बनें. गौरतलब है कि बीते साल मई 2023 में 500 मिलियन डॉलर के सुपरयॉट पर प्रपोज करने के बाद से ही बेजोस और सांचेज़ ने अपनी शादी के दिन को लेकर गोपनीयता बनाए रखी है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से रिपोर्ट्स में क्रिसमस के बाद उनकी शादी होने की खबरें प्रकाशित की गई थीं.  

Advertisement

244 अरब डॉलर के मालिक बेजोस 
सबसे पहले बात कर लेते हैं दुनिया के Top-10 Billionaires की लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Net Worth) के बारे में, तो ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस 244 अरब डॉलर के मालिक हैं और महज बीते 24 घंटे में ही उनकी संपत्ति में जोरदार 1.39 अरब डॉलर का उछाल आया है. इस साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ में 66.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. 

रिपोर्ट्स में किया गया था ये दावा 
गौरतलब है कि डेलीमेल की रिपोर्ट में ये कहा गया था कि 60 साल के अरबपति जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शादी करने जा रहे हैं. दोनों ने बीते साल 2023 में सगाई की थी. ये शादी 28 दिसंबर को कोलोराडो के एस्पेन में होगी. इस लग्जरी शादी के लिए केविन कोस्टनर के रेंच को वैन्यू बनाया गया है, इसके अलावा महंगे सुशी रेस्तरां को दो दिनों के लिए बुक किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो इस शादी पर 600 मिलियन डॉलर की रकम खर्च होने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement