Advertisement

बोइंग से 100 विमान खरीदने की तैयारी में Jet Airways, जानें- कब से भरेगी उड़ान

जेट एयरवेज (Jet Airways) फिर से हवा में उड़ने की तैयारी में जुट गई है. इस कड़ी में एयरलाइंस ने करीब 100 विमान खरीदने के लिए ग्लोबल एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) को ऑर्डर दिया है. इस सौदे की डील करीब 12 बिलियन डॉलर में हुई है.

सौदे की डील करीब 12 बिलियन डॉलर में सौदे की डील करीब 12 बिलियन डॉलर में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • इस सौदे की डील करीब 12 बिलियन डॉलर में हुई
  • अगले साल की शुरुआत से Jet Airways रनवे पर लौट आएगी

जेट एयरवेज (Jet Airways) फिर से हवा में उड़ने की तैयारी में जुट गई है. इस कड़ी में एयरलाइंस ने करीब 100 विमान खरीदने के लिए ग्लोबल एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) को ऑर्डर दिया है. इस सौदे की डील करीब 12 बिलियन डॉलर में हुई है. 

दरअसल, ब्लूमबर्ग क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक विमान बनाने वाली कंपनी (Boeing Co and Airbus SE) से 100 विमान खरीदने के लिए जेट एयरवेज की बातचीत चल रही है. जेट एयरवेज ने यात्री विमान खरीदने के लिए बोइंग को कुल 12 अरब डॉलर के ऑर्डर दिए हैं.  

Advertisement

पहली तिमाही से उड़ान संभव

खबरों के मुताबिक जेट एयरवेज फिर से साल 2022 की पहली तिमाही से घरेलू डेस्टिनेशन पर उड़ान भर सकती है. कंपनी ने कहा कि जनवरी से मार्च 2022 के बीच उसकी पहली फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के बीच शुरू होगी. जेट एयरवेज के मैनेजमेंट जालान-कालरॉक कंसोर्शियम ने बताया कि अगले साल की शुरुआत से Jet Airways रनवे पर लौट आएगी. 

कंपनी को नया मालिक मिल गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन के नए मालिक संयुक्त अरब अमीरात स्थित व्यवसायी मुरारी लाल जालान और यूके की निवेश फर्म कलरॉक कैपिटल ने ब्लूमबर्ग न्यूज को बताया कि जेट कम से कम 100 विमान खरीद सकता है.

जेट के शेयर में अपर सर्किट 

इस खबर के बीच गुरुवार को Jet Airways का शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगकर 86 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले दिनों जब एयरवेज को नया मालिक मिला था, तब भी कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि Jet Airways का कामकाज करीब तीन साल बाद शुरू होगा. पिछले दिनों कंसोर्टियम के लीड मेंबर मुरारी लाल जालान ने कहा, 'हमें जून 2021 में ही एनसीएलटी से मंजूरी मिली. इसके बाद से ही हम सभी अथॉरिटी के साथ मिलकर गंभीरता से काम कर रहे हैं, ताकि इस एयरलाइन को आकाश में फिर पहुंचा सकें. जेट एयरवेज का लक्ष्य 2022 की पहली तिमाही तक घरेलू संचालन शुरू कर देने का है.' 

जेट एयरवेज के कार्यवाहक सीईओ कैप्टन सुधीर गौर ने बताया,'नए अवतार में जेट का मुख्यालय दिल्ल-गुरुग्राम में होगा. जेट ने करीब 150 कर्मचारियों की भर्ती की है और इस वित्त वर्ष के अंत तक 1000 से ज्यादा कर्मचारी और भर्ती किए जाएंगे. हमारी पहली फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के लिए शुरू होगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement