Advertisement

Jet Airways को मिला उड़ने का लाइसेंस, इस महीने से शुरू होंगी फ्लाइट्स

अप्रैल 2019 से बंद पड़ी Jet Airways की नई मालिक अब Jalan-Kalrock Consortium है. इस कंसोर्टियम ने 15 और 17 मई को जेट एयरवेज की Proving Flights को सफलतापूर्वक संचालित किया.

Jet Airways को मिला उड़ने का लाइसेंस Jet Airways को मिला उड़ने का लाइसेंस
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • 15,17 मई को पूरी की Proving Flights
  • DGCA ने दिया Air Operator Certificate

जेट एयरवेज की फ्लाइट्स अब जल्द ही आकाश में उड़ान भरने लगेंगी. कंपनी को DGCA से कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करने के लिए जरूरह लाइसेंस मिल गया है.

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने Jet Airways को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) शुक्रवार को जारी कर दिया. इस सर्टिफिकेट के मिलने के साथ ही कंपनी को अपनी फ्लाइट्स चालू करने की अनुमति मिल गई है.

Advertisement

कंपनी ने पूरी की Proving Flights

Jet Airways एक समय में प्राइवेट सेक्टर की सबसे पॉपुलर एयरलांइस हुआ करती थी. अप्रैल 2019 से बंद पड़ी इस एयरलाइंस की नई मालिक अब Jalan-Kalrock Consortium है. इस कंसोर्टियम ने 15 और 17 मई  को जेट एयरवेज की Proving Flights को सफलतापूर्वक पूरा किया. 

Proving Flights में इंडस्ट्री रेग्युलेटर DGCA के अधिकारी साथ होते हैं. ये फ्लाइट अधिकारियों के सामने ये दिखाने के लिए चलाई जाती है कि एयलाइंस मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है और फुल सर्विस ऑपरेट कर सकती है. इन्हीं उड़ानों के बाद कंपनी को Air Operator Certificate मिला है. किसी भी एयरलाइंस को अपनी सर्विस शुरू करने से पहले से ये सर्टिफिकेट लेना होता है.

इस महीने से शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स

एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही Jet Airways ने जानकारी दी है कि कंपनी अपनी फ्लाइट्स अगली तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर 2022 के बीच शुरू कर सकती है. आने वाले हफ्तों में कंपनी अपनी उड़ानों की समय सारिणी, नेटवर्क, सेवा और लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़ी कई अन्य डिटेल्स भी रिलीज करेगी.

Advertisement

गृह मंत्रालय से मिली सुरक्षा मंजूरी

गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज को सिक्योरिटी क्लीयरेंस दे दी है. नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कंपनी को भेजे गए एक लेटर में कहा गया था कि उसे गृह मंत्रालय की तरफ से अनिवार्य सुरक्षा मंजूरी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement