Advertisement

जेट एयरवेज के विमान ने तीन साल बाद भरी आसमान में उड़ान, ट्वीट किया वीडियो

जेट एयरवेज ने आज तीन साल बाद आसमान में उड़ान भरी. एयरलाइन ने इसका वीडियो भी ट्वीट किया. वित्तीय संकट में फंसने के बाद एयरलाइन ने अप्रैल 2019 में अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • जेट एयरवेज के विमान ने भरी उड़ान
  • 2019 से बंद हैं एयरलाइन की सेवाएं

जेट एयरवेज एयरलाइन के विमान ने तीन साल से ज्यादा समय के बाद गुरुवार को फिर आसमान में उड़ान भरी. वित्तीय संकट में फंसने के बाद एयरलाइन ने अप्रैल 2019 में अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं. यह उड़ान सुरक्षा की दृष्टि से थी, जोकि जांच के लिए जरूरी थी. उड़ान का वीडियो ट्वीट कर जेट एयरवेज ने इसकी जानकारी दी.

जेट एयरवेज ने किया ट्वीट 

Advertisement

जेट एयरवेज की ओर से ट्वीट किया गया कि आज यानी 5 मई को हमारा 29वां जन्मदिन है. जेट एयरवेज ने फिर उड़ान भरी! जो लोग इस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जो लोग काम कर रहे हैं और प्रार्थन कर रहे हैं, सबके लिए बहुत भी भावनात्मक दिन है. साथ ही जेट के वफादार ग्राहकों के लिए जो जेट के फिर से संचालन शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकते.

 

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने दी जानकारी

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन के एक विमान ने आज हैदराबाद में एक टेस्टिंग उड़ान की और उसके बाद दिल्ली के लिए एक पोजिशनिंग उड़ान भरी. ये जेट एयरवेज की साबित करने वाली उड़ानें नहीं थीं. हम आने वाले दिनों में साबित करने वाली उड़ानों को शेड्यूल करने की उम्मीद करते हैं जो कि डीजीसीए के साथ संयुक्त रूप से निर्धारित किया जाएगा.

Advertisement

संजीव कपूर हैं नए सीईओ

इससे पहले मार्च में जालान कलरॉक कंसोर्टियम ने घोषणा की थी कि विस्तारा और स्पाइसजेट में महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले संजीव कपूर को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है.
कंपनी के सीईओ ने कहा था कि जेट एयरवेज अक्टूबर 2022 तक वाणिज्यिक परिचालन फिर से शुरू करने के लिए कमर कस रही है.

जालान कालरॉक नए प्रमोटर

जालान कालरॉक कंसोर्टियम 'सफल समाधान आवेदक' और जेट एयरवेज के नए प्रस्तावित प्रमोटर हैं. जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने जालान-कलरॉक कंसोर्टियम की संकल्प योजना को मंजूरी दी थी.
अक्टूबर 2020 में एयरलाइन की लेनदारों की समिति (CoC) ने यूके की कलरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात स्थित उद्यमी मुरारी लाल जालान के संघ द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दी थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement