Advertisement

Jio Finance Share: अचानक रॉकेट बना मुकेश अंबानी का ये स्टॉक, आज 9% उछला... कहीं ये वजह तो नहीं?

Jio Financial Services Share : बीते सप्ताह हुई रिलायंस की 47वीं सालाना आम बैठक के बाद सोमवार को मार्केट ओपन होने पर ये शेयर 323 रुपये पर ओपन हुआ था, लेकिन मार्केट क्लोज होने से आधे घंटे पहले ये 9 फीसदी उछलकर 349.35 रुपये पर पहुंच गया.

मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम में थी कंपनी की तारीफ मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम में थी कंपनी की तारीफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले दिन जोरदार तेजी के साथ कारोबार हुआ. इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए ऑल टाइम हाई को छुआ, तो मार्केट में अंतिम आधे घंटे के कारोबार के दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा और 9 फीसदी तक उछल गया. बीते सप्ताह Reliance 47th AGM में कंपनी चेयरमैन ने अपनी इस कंपनी की जमकर तारीफ की थी. 

Advertisement

बाजार के आखिरी आधे घंटे में पकड़ी रफ्तार
सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Jio Financial Services Share ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की थी. ये 323 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और दोपहर 2.50 तक मामूली तेजी के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन शेयर बाजार में कारोबार के आखिरी आधे घंटे में ये रॉकेट की तरह भागने लगा और 9 फीसदी तक उछलकर 349.35 रुपये के दिन के हाई लेवल तक पहुंच गया. मार्केट बंद होने पर ये 8.18 फीसदी की तेजी लेते हुए 348 रुपये पर क्लोज हुआ. स्टॉक में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप (JioFin MCap) भी बढ़कर 2.19 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

जियोफिन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश 
सप्ताह के पहले दिन के मार्केट डाटा को देखें तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में कुल 66.09 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ और कुल कारोबार 222 करोड़ रुपये के आस-पास रहा. यह आंकड़ा बीते दो सप्ताह के औसत कारोबार 19.40 लाख शेयरों से अधिक था. बिजनेस टुडे टीवी के साथ बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स कुश घोडासरा (Kush Ghodasara) ने कहा कि शेयर चार्ट पर अच्छा नजर आ रहा है, इसलिए 370-400 रुपये के संभावित अपसाइड टारगेट के लिए 340 रुपये के स्तर पर इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं. 

Advertisement

रिलांयस AGM के बाद अचानक तेजी
मुकेश अंबानी की इस सबसे नई कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को मिले रिटर्न पर गौर करें तो बीते एक साल में इसकी कीमत में करीब 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, अभी ये अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे है. कंपनी के शेयर बीते साल शेयर बाजार में BSE पर 265 रुपये पर, जबकि NSE पर 262 रुपये में लिस्ट हुए थे. बीते सप्ताह Reliance AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की तारीफ करते हुए बताया था कि JioFin का कारोबार सही ट्रैक पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. एजीएम में की गई तारीफ का असर सोमवार को शेयर पर साफ दिखाई दिया है. 

होम लोन सेक्टर में एंट्री का ऐलान भी वजह!
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. Jio Finance Share में इस तूफानी तेजी के पीछे की अन्य वजहों के बारे में बात करें, तो कंपनी की ओर से किया गया एक ऐलान भी हो सकता है. दरअसल, रिलायंस एजीएम के दौरान शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा था कि हम लोन की सुव‍िधा (Jio Finance Home Loan) को शुरू करने की प्रक्र‍िया के अंतिम चरण में हैं, जिसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement