Advertisement

रिलायंस से अलग होगी मुकेश अंबानी की ये कंपनी, डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय

शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि के बाद उनके डीमैट में जियो फाइनेंशियल के स्टॉक मिल जाएंगे. डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ((RSIL)  का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) हो जाएगा.

RSIL का होगा डीमर्जर. RSIL का होगा डीमर्जर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी सहयोगी फर्म रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) को अलग कर नई कंपनी बनाने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय की गई है. रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के डीमर्जर के बाद कंपनी का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) हो जाएगा. इसके अलावा, 20 जुलाई को समूह कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों का निर्धारण करेगा जो रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नए इक्विटी शेयर प्राप्त करने के हकदार हैं.

Advertisement

कौन करेगा नेतृत्व?

इस साल मार्च में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा था कि वह अपने वित्तीय सेवाओं के उपक्रम रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RISL) का डीमर्जर करने की योजना बना रही है. रिलांयस ने बताया कि हितेश कुमार सेठी एमडी और सीईओ के रूप में नई यूनिट की कमान सभालेंगे.

कंपनी की नेटवर्थ

अनुमान है कि कंपनी की मुख्य कुल संपत्ति लगभग 1,50,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से लगभग 1,10,000 करोड़ रुपये मूल्य के रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं. शेष राशि रियल नेटवर्थ के रूप में है. इसकी तुलना में, बजाज फाइनेंस, जो वर्तमान में सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी है. उसकी कुल संपत्ति लगभग 44,000 करोड़ रुपये है.

शेयरधारकों को मिलेंगे स्टॉक

कंपनी ने बताया कि डीमर्जर के तहत शेयरधारकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रत्येक शेयर के बदले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के एक शेयर मिलेंगे. फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को डीमर्ज कर अलग फर्म बनाने से कंपनी वित्तीय सर्विसेज पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएगी.

Advertisement

डीमर्जर के बाद, JFSL उपभोक्ताओं, व्यापारियों आदि को कर्ज देने के लिए पर्याप्त रेगुलेटरी पूंजी प्रदान करने के लिए लिक्विड एसेट का अधिग्रहण करेगी और कम से कम अगले 3 वर्षों में बीमा, पेमेंट, डिजिटल ब्रोकिंग और एसेट मैनजमेंट जैसी वित्तीय सेवाओं को डेवलप करेगी. 

शेयरधारकों के लिए शानदार वैल्यू एडिशन

केआरचोकसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी देवेन चोकसी ने ईटी को बताया कि जियो फाइनेंशियल के पास बिजनेस पैदा करने के लिए बाजार तैयार है. उन्होंने कहा कि यह रिलायंस समूह के शेयरधारकों के लिए एक अच्छा वैल्यू एडिशन होगा, क्योंकि मौजूदा शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि से पहले मुफ्त में Jio फाइनेंशियल की सर्विस मिलेगी. शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि के बाद उनके डीमैट में जियो फाइनेंशियल के स्टॉक मिल जाएंगे. 

RSIL बोर्ड ने 6 जुलाई 2028 तक पांच साल की अवधि के लिए अतिरिक्त निदेशक के रूप में राजीव महर्षि, सुनील मेहता और बिमल मनु तन्ना की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और अंशुमान ठाकुर को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement