Advertisement

टूटेंगे सभी रिकॉर्ड... करवा चौथ पर 22000 करोड़ की होगी सेल! इन प्रोडक्‍ट्स की भारी डिमांड

पिछले दो दिनों से कुछ समय से देश के बाजारों में इस पर्व की खरीदारी को लेकर जोश बना हुआ है. कपड़ों, ज्वैलरी से लेकर श्रृंगार-कॉस्मेटिक्स का सामान, गिफ्ट आइट्म्स, पूजा के आइटम्स की जमकर शॉपिंग की जा रही है.

करवा चौथ 2024 करवा चौथ 2024
संजय शर्मा
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

देश में करवा चौथ का त्यौहार 20 अक्तूबर को है. इस पारिवारिक पर्व का देश की संस्कृति एवं सभ्यता में बड़ा महत्व रहा है. धार्मिक नजरिए से भी इस त्यौहार की बड़ी खासितय रही है. विवाहित महिलाओं के लिए यह सबसे खास त्यौहार है. करवा चौथ के इस मौके पर दिल्ली समेत देश के बाजारों मे लगभग 22 हजार करोड़ रुपये का व्यापार  होने का अनुमान है. पिछले साल यह आंकड़ा लगभग 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का था. 

Advertisement

चांदनी चौक से सांसद और कैंट के अध्यक्ष प्रवीन खंडेलवाल ने रिसर्च आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत करवा चौथ पर भारत में ही बने सामान को उपयोग में लाने का बड़ा संदेश देता है. पिछले दो दिनों से कुछ समय से देश के बाजारों में इस पर्व की खरीदारी को लेकर जोश बना हुआ है. कपड़ों, ज्वैलरी से लेकर श्रृंगार-कॉस्मेटिक्स का सामान, गिफ्ट आइट्म्स, पूजा के आइटम्स की जमकर शॉपिंग की जा रही है. 

22 हजार करोड़ का होगा कारोबार 
दिल्ली समेत देश भर के बाजारों में खूब भीड़ दिखाई दे रही है. इन त्यौहार के लिए महिला-पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस साल बाजारों में पिछले साल के मुकाबले रौनक भी ज्यादा दिखाई दे रही है. व्यापारियों के मुताबिक करवा चौथ त्‍यौहार पर देश भर में करीब 22 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होगा. सिर्फ दिल्ली की बात करें तो यहीं करीब चार हजार करोड़ रुपये की बिक्री होने वाली है. अगर ऐसा हुआ तो पिछले सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे. 

Advertisement

इन प्रोडक्‍ट्स की भारी डिमांड 
खंडेलवाल ने बताया कि करवा चौथ पर ज्वैलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री, साड़ियां, पूजा कैलेंडर और पूजा सामग्री जिसमें पूजा के लिए करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती और पूजा से जुड़ी अन्य सामग्री की खरीदारी की जाएगी. ज्यादातर महिलाएं कथा की किताब और दीपों की भी खरीदारी करती हैं. इसके अलावा श्रृंगार की वस्तुओं में कांच की लाल चूड़ियां, बिछिया, पायल, लॉकेट और चूड़ा जैसी अलग-अलग प्रकार की करवे की थाली खरीदे जाते हैं. इस बार चांदी से बने करवे भी बाजार में उपलब्ध हैं जिनकी मांग ज्यादा होने की उम्मीद है. 

मेहंदी का भी कारोबार में बड़ा योगदान 
उन्होंने यह भी बताया कि करवा चौथ के त्यौहार पर मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है और इसलिए देश भर में मेहंदी का बड़ा कारोबार होता है. बाजारों, मंदिरों और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर मेहंदी लगाने वाले बैठ जाते हैं. दिल्ली में कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर एक ऐसी जगह है जहां हजारों महिलाएं मेहंदी लगवाती हैं. यही नहीं अब ब्यूटी पार्लरों में भी करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी लगाने के खास प्रबंध किए जाते हैं वहीं बड़ी मात्रा में घरों में भी मेहंदी लगाने वालों को बुलाया जाता है जिसमें न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी शामिल हैं. 

Advertisement

करवा चौथ बेहतर व्यापार का बड़ा अवसर है. भारतीय परंपरा के मुताबिक आगामी नवंबर से शुरू होने वाले शादियों के लिए भी सोने के गहनों आदि की बुकिंग भी करवा चौथ से शुरू हो जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement