Advertisement

नए साल में इस IPO ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, 1000 गुना भरा, 3 दिन में पैसा हो जाएगा डबल?

पांच जनवरी को एक और IPO की शेयर बाजार (Stock Market) में एंट्री होने वाली है. इसे निवेशकों का गजब का रिस्‍पॉन्‍स मिला है. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ अच्‍छे प्रीमियम पर है.

इस IPO में निवेश करने का आज आखिरी मौका इस IPO में निवेश करने का आज आखिरी मौका
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

शेयर बाजार में एक ऐसे आईपीओ ने एंट्री मारी, जिसने पूरे रिकॉर्ड तोड़ डाले. के सी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra) के आईपीओ को निवेशकों का गजब का रिस्‍पॉन्‍स मिला है. इस आईपीओ को 1,052.45 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. सबसे ज्‍यादा इसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने दांव खेला. यह IPO सदस्‍यता के लिए 28 दिसंबर को खुला था और 2 जनवरी को बंद हो गया. कल इसके शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है. पांच जनवरी को इसके शेयर NSE पर लिस्‍ट होंगे. 

Advertisement

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ (Kay Cee Energy & Infra IPO) का साइज 29.5 लाख शेयरों का है. यह कंपनी आईपीओ के जरिए 15.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर है. यह एक SME आईपीओ है, जो केवल एनएसई पर लिस्‍ट होगा. इसका एक लॉट 2000 शेयर्स का है, जिसे खरीदने के लिए कम से कम 108,000 रुपये खर्च करने होंगे. हाई नेटवर्थ वालों को कम से कम दो लॉट खरीदना होगा, जिसके लिए कम से कम 216,000 रुपये खर्च करने होंगे. 

रिकॉर्ड तोड़ हुई IPO की बुकिंग 
केसी एनर्जी आईपीओ की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई. इसके कुल 1,052.45 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. इसे रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स (Retail Investors) ने 1,311.10 गुना सब्‍सक्राइब किया है, जबकि क्‍वालिफायर इन्‍वेस्‍टर्स बायर (QIB) ने 127.71 गुना सब्‍सक्राइब किया है. इसके अलावा, नॉन इन्‍वेस्‍टर्स इंस्‍टीट्यूशनस (NII) ने इसे 1,668.97 गुना सब्‍सक्राइब किया है. 

Advertisement

निवेशकों के पैसे हो जाएंगे डबल 
केसी एनर्जी कंपनी के शेयरों (Kay Cee Energy & Infra Share) की लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में यह धमाल मचा रहा है. 54 रुपये प्रति शेयर के भाव वाला ये IPO 65 रुपये की GMP दिखा रहा है, जिसका मतलब है कि कंपनी के स्‍टॉक प्राइस बैंड से 65 रुपये अधिक भाव पर लिस्‍ट हो सकते हैं.  ऐसे में निवेशकों को 120.37% का प्रीमियम मिलेगा. उम्‍मीद है कि शेयर बाजार में लिस्‍ट होते ही ये कंपनी निवेशकों के पैसे को दोगुना से भी ज्‍यादा कर देगी. 

कंपनी से जुडी कुछ जानकारी 
GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ (Kay Cee Energy & Infra IPO) का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ के लिए बाजार निर्माता गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement