Advertisement

Kaynes Technologies की धमाकेदार लिस्टिंग, फिर बेचने की लगी होड़, 17 फीसदी गिरकर बंद

Kaynes Technologies के IPO की लिस्टिंग आज शानदार रही है. इश्यू प्राइस से 32 फीसदी अधिक पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हुई. Kaynes Technology के IPO का लॉट साइज 25 शेयर था और प्राइस बैंड 559-587 रुपये के बीच था. हालांकि लिस्टिंग गेन की वजह से शेयर 17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.

 Kaynes Tech के आईपीओ की जोरदार लिस्टिंग. Kaynes Tech के आईपीओ की जोरदार लिस्टिंग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

Kaynes Technologies के IPO की मंगलवार को स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री हुई है. BSE पर ये IPO अपने इश्यू प्राइस से 32 फीसदी से अधिक पर लिस्ट हुआ. Kaynes Technologies के IPO का प्राइस बैंड 559-587 रुपये के बीच था. जबकि इसकी लिस्टिंग 775 रुपये पर हुई. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,506.04 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, NSE पर Kaynes Technologies का IPO 32.54 फीसदी की बढ़त के साथ 778 रुपये पर लिस्ट हुआ. 

Advertisement

टूटकर 675 रुपये पर पहुंचा

Kaynes Technologies का IPO ग्रे मार्केट में भी बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा था. IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 200 रुपये पर पहुंच गया था. इस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है थी कि इसकी लिस्टिंग 800 रुपये के आसपास होगी, लेकिन ऐसा नजर नहीं आया. Kaynes Technology के IPO को  34.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये आईपीओ जोरदार मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है. Kaynes Technologies के शेयर आज सुबह लिस्टिंग के दौरान 787 रुपये पर पहुंचे. लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आ गई. शेयर टूटकर 675 रुपये पर आ गए. कारोबार के अंत में शेयर 17.87 फीसदी की तेजी के साथ 689 रुपये पर बंद हुआ. 

सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन

Kaynes Tech ने अपने 857.8 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय किया था. Kaynes Technology के IPO का लॉट साइज 25 शेयर था, जिसके लिए निवेशकों ने 14,675 रुपये खर्च किए हैं. Kaynes Tech ने अपने आईपीओ के तहत 1.04 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं. लेकिन 35.76 करोड़ शेयरों के लिए ही बोलियां मिलीं. इसमें सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर (QIB) की कैटेगरी को सब्सक्राइब किया गया था. इसे 98.47 गुना सब्सक्राइब किया गया था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर (NII) कैटेगरी को 21.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Advertisement

एंकर निवेशकों का निवेश

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 256.90 करोड़ रुपये जुटाए थे. एंकर निवेशकों को लगभग 4.4 मिलियन इक्विटी शेयर 587 रुपये की दर से अलॉट किए गए थे. लिस्टिंग के बाद कायन्स टेक्नोलॉजी, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया, सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी और एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया के साथ मुकाबला करती हुई नजकर आएगी. Kaynes Technology की भारत में कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.

आर्कियन केमिकल की लिस्टिंग रही थी जोरदार

बीते दिन आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) के IPO की लिस्टिंग भी शानदार रही थी. Archean Chemical के IPO की लिस्टिंग 10.32 फीसदी की बढ़त के साथ 449 रुपये पर हुई थी. मार्केट में डेब्यू वाले दिन Archean Chemical के शेयर BSE पर अपने इश्य प्राइस बैंड से 12.52 फीसदी की से अधिक 457.95 रुपये पर क्लोज हुए थे.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement