Advertisement

Delhi Shopping Festival: दिल्ली में देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल, 30 दिनों तक धूम, देखेगी दुनिया

दिल्ली सरकार के मुताबिक इस फेस्टिवल को करीब 20 हजार से अधिक लोग ऑन ग्राउंड और लाखों लोग ऑनलाइन देख पाएंगे. इसके उद्घाटन समारोह के टिकट एक प्रतियोगिता के भागीदार होने के लिए पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा.

30 दिन तक दिल्ली में चलेगा दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल 30 दिन तक दिल्ली में चलेगा दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा
  • व्यापारियों को एक बड़ा मंच मिलने की बात
  • हर वर्ग के लिए इस फेस्टिवल में कुछ खास

केजरीवाल सरकार देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करेगी. 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक विश्वस्तरीय 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' की दिल्ली मेजबानी करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस मौके पर पूरी दिल्ली अलग रंग में दिखेगी. इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा, और हजारों रोजगार पैदा होंगे. साथ ही दिल्ली के व्यापारियों के लिए यह एक बड़ा अवसर मिलेगा. इस शॉपिंग फेस्टिवल की 10 खास बातें. 

Advertisement

1. दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का मकसद 
30 दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल, अद्वितीय शॉपिंग, प्रोडक्ट पर भारी छूट, अनलिमिटेड फैमिली फन और मनोरंजन, अविश्वसनीय अनुभव और अविस्मरणीय कला और संस्कृति की पेशकश करेगा.

2. फेस्टिवल के लिए दिल्ली को पांच जोन में बांटा जाएगा
शॉपिंग फेस्टिवल के लिए दिल्ली को पांच जोन उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और सेंट्रल जोन में बांटा जाएगा. यूएसपी, ब्रांड जागरुकता, खरीदारी की शैलियों, दुकानों की संख्या, जीएसटी कलेक्शन, स्थान, फुटफॉल, कनेक्टिविटी और सफाई के आधार पर सरकार इस फेस्टिवल को मनाने के लिए सभी इलाकों में 15 प्रतिष्ठित बाजारों और 10 मॉल को चुनेगी.

3. दिल्ली के सभी बाजारों और मॉल में लोगों की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित
फेस्टिवल में दिल्ली सरकार हर बाजार में आने वाले लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और इवेंट्स आयोजित करने का फैसला लिया है. इनमें परिवार की भागीदारी के लिए गेम स्टॉल, उपहार और फिल्मों के रूप में पुरस्कार, बच्चों की गतिविधियां जैसे फेस पेंटिंग, मैजिक शो, कला प्रतियोगिता, डेकोरेशन,  इंडियन कॉलेज बैंड, अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सैनिक, सेलिब्रिटी टॉक, लाइट एंड साउंड शो, टैलेंट शो, स्ट्रीट थिएटर, फैशन शो, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं, उत्पादों की खरीदारी और छूट के अलावा फूड वॉक और क्यूरेशन जैसी चीजें शामिल होंगी.

Advertisement

4. दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का ये है फोकस एरिया 
इस फेस्टिवल में आने वाले सभी लोगों को एक अनूठा अनुभव देने और समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. मसलन, गृहिणियों और खरीदारी के शौकीनों के लिए फेस्टिवल में उचित दिन व घंटे होंगे. इसके अलावा, टैलेंट हंट, पोर्टर सर्विस, मेहंदी और चूड़ी बूथ, मुफ्त परिवहन, आवाजाही के लिए गोल्फ-कार्ट और विशेष प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी. वहीं, बच्चों और युवाओं के लिए राइड, खेल और प्रतियोगिताएं, मैजिक और कठपुतली शो, सहभागी प्रदर्शन, डांस फ्लोर, कैंडीज के लिए विशेष बूथ, आइसक्रीम और फास्ट-फूड होंगे. बुजुर्गों की आवाजाही के लिए अलग से लेन, खरीदारी के लिए उचित घंटे और दिन, अनुकूल बुनियादी सुविधाएं, विशेष छूट और बैठने के लिए आरक्षित सीट होगी. इसके अलावा फेस्टिवल में विशेष परेड और प्रदर्शन भी होंगे.

5. फेस्टिवल का उद्घाटन और समापन समारोह होगा विश्वस्तरीय 
इस फेस्टिवल को करीब 20 हजार से अधिक लोग ऑन ग्राउंड और लाखों लोग ऑनलाइन देख पाएंगे. इसके उद्घाटन समारोह के टिकट एक प्रतियोगिता के भागीदार होने के लिए पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. कार्यक्रम में संगीतकार, फिल्म हस्तियां, हास्य कलाकार, नृत्य समूह के साथ तारकीय प्रदर्शनों की मेजबानी भी होगी. समापन समारोह में दिल्ली की संस्कृति का एक रंगीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा. यह दिल्ली की जीवंत संस्कृति को सामने लाएगा. दिल्ली के बाजारों को पुरस्कृत करने और मेगा रैफल उपहार देने के लिए एक विशेष समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

6. फेस्टिवल से पहले होगा शहर का सौंदर्यीकरण 
इस मेगा फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आने वाले सभी लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को सुखद अनुभव देने के लिए दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण अभियान चलाएगी. फेस्टिवल के लिए दिल्ली जीवंत हो जाएगी. स्ट्रीट आर्ट में सुस्त कलाओं की शैलियों का उपयोग करते हुए दिल्ली की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा. पर्यावरण के अनुकूल प्रतिष्ठान और चुनिंदा पार्कों, स्मारकों, फ्लाईओवरों, इमारतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, आईएसबीटी, स्कूलों, कॉलेजों में रोशनी आदि व्यवस्था की जाएगी.

7. पांच जोन में आयोजित किए जाने वाले 5 क्यूरेटेड एक्सपो
शॉपिंग फेस्टिवल के तहत दिल्ली में 5 जोनों में 5 थीम्स के आधार पर 5 महीने तक चलने वाले एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. इनमें अध्यात्म और स्वास्थ्य, कला और साहित्य, गेमिंग और टेक व पर्यावरण और स्थिरता पर एक्स्पो शामिल होंगे. 

8. शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान 20 वीकेंड ब्लॉकबस्टर का आयोजन
शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान वीकेंड में प्रत्येक जोन में 4 ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे. द वीकेंड ब्लॉकबस्टर्स 6,000 से 8,000 लोगों के बीच होस्ट किए जाएंगे. कॉन्सर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट्स, कॉमेडी शो, सेलिब्रिटी गिग्स भी इवेंट का हिस्सा होंगे.

9. खरीदारों के आकर्षण के लिए होगी विशेष रैफल प्रतियोगिताएं 
प्रत्येक सप्ताह दुकानदारों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा होगी. हर हफ्ते सैकड़ों विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, जबकि समापन समारोह में मेगा विजेताओं की घोषणा की जाएगी.

Advertisement

10. फेस्टिवल की पहुंच बढ़ाने के लिए फूड व हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के साथ करेगी सहयोग 
शॉपिंग फेस्टिवल की पहुंच बढ़ाने और विशेष छूट और पैकेज बनाने के लिए दिल्ली सरकार रेस्तरां, बार, फूड कार्यक्रम आयोजकों, होटल, ट्रैवल एजेंट, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल, आदि के साथ साझेदारी करेगी. ताकि खरीदारी और कल्चर के लिए दिल्ली एक पेराडाइज बन सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement