Advertisement

Yuzvendra Chahal Networth: तलाक के बाद अब धनश्री को मिलेंगे 4.75 करोड़, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal Networth: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ने बीते 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी, जिस पर आज फैसला आने वाला है.

युजवेंद्र चहल और धनश्री की 2020 में हुई थी शादी युजवेंद्र चहल और धनश्री की 2020 में हुई थी शादी
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) में तलाक होने वाला है और दोनों ही इस बीच खासे चर्चा में भी हैं. इस हाई प्रोफाइल तलाक पर आज गुरुवार को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में फैसला आना है. बता दें कि दोनों ने तलाक की अर्जी बीते 5 फरवरी को दी थी. इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिमनी के रूप में चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देंगे. आइए जानते हैं कि कितनी संपत्ति के मालिक हैं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल.... 

Advertisement

2020 में शादी, 2025 में हो रहा तलाक!
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने आपसी सहमति के साथ मुंबई फैमिली कोर्ट में इसके लिए याचिका दायर की. दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी, लेकिन 2025 आते-आते दोनों के तलाक की खबर आ गई. खास बात ये है कि जस्टिस माधव जामदार के मुताबिक, क्रिकेटर चहल और उनकी पत्नी धनश्री एक दूसरे से अलग ही रह रहे हैं. 

युजवेंद्र ने धनश्री को देंगे इतनी एलिमनी
रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों के बीच एलिमनी पर जो सहमति बनी है, उसके मुताबिक, युजवेंद्र चहल को 4.75 करोड़ की एलिमनी (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Alimony) देनी है और फैमिली कोर्ट में इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्रिकेटर ने धनश्री को पहले ही 2.37 करोड़ दिए हुए हैं. अब चहल को बाकी का अमाउंट देना है. 

Advertisement

इतनी है युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ 
अब बात करें, युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ (Yuzvendra Chahal Networth) के बारे में, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये करीब 45 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसमें BCCI कॉन्ट्रैक्ट, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट के जरिए होने वाली इनकम शामिल है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ युजवेंद्र चहल ग्रेड सी कॉन्ट्रैट में हैं और इससे सालाना 1 करोड़ मिलते हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनकी खासी डिमांड है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि IPL 2025 की मेगा-नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा. अब तक उनकी नेटवर्थ में करीब 37 करोड़ रुपये कथित तौर पर आईपीएल के जरिए आए हैं. 

गुरुग्राम में आलीशान घर, ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई 
युजवेंद्र चहल क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं और वह VIVO, Nike, Acuvue, Boom 11 और Fanta जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते नजर आते हैं. उनका हरियाणा के गुरुग्राम में एक आलीशान घर है, इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी कारें शामिल हैं. Yuzvendra Chahal Car Collection  में पोर्श कैयेन एस और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास जैसी कारें हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement