Advertisement

पीरियड्स लीव का ऐलान... 90 घंटे वर्क वीक वाले L&T बॉस ने महिलाओं को दी खुशखबरी!

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्‍यन की ओर से पीर‍ियड्स लीव का ऐलान '90 घंटे वर्क वीक' के कमेंट के बाद आया है. एलएंडटी ने सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए, जिसकी कड़ी आलोचना हुई थी.

एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्‍यन एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्‍यन
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने ऐलान किया है कि एलएंडटी ग्रुप की महिला कर्मचारियों को अब पीर‍ियड्स के दौरान एक दिन की छुट्टी दी जाएगी. कंपनी के 60,000 कर्मचारियों में महिला कर्मचारी लगभग 9 प्रतिशत हैं. इस ऐलान के बाद इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अपने क्षेत्र की ऐसी पहली कंपनी बन चुकी है. 

Naukri की एक रिपोर्ट के अनुसार, 34 प्रतिशत महिला कर्मचारी पीरियड्स लीव को अपनी पहली नीतिगत मांग मानती हैं. इस बीच, एलएंडटी ने इस पहल की शुरुआत कर दी है. अब महिला कर्मचारियों को महीने के दौरान एक दिन की एक्‍स्‍ट्रा छुट्टी मिलेगी. 

Advertisement

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्‍यन की ओर से पीर‍ियड्स लीव का ऐलान '90 घंटे वर्क वीक' के कमेंट के बाद आया है. एलएंडटी ने सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए, जिसकी कड़ी आलोचना हुई थी. इसके अलावा, सुब्रमण्यन ने मैन्‍युफैक्‍चर इंडस्‍ट्रीज में कर्मचारियों की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की थी, जिससे वर्कप्‍लेस के बारे में बहस और बढ़ गई थी.

जब 90 घंटे वर्क वीक से बढ़ा था विवाद 
लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन ने 2025 की शुरुआत में 90 घंटे के कार्य सप्ताह की वकालत करते हुए विवाद खड़ा कर दिया था. कंपनी की एक इंटर्नल मीटिंग के दौरान सुब्रमण्यन ने कर्मचारियों से रविवार को काम न करा पाने पर अफसोस जाहिर किया था. उन्‍होंने कहा था कि अपनी पत्नी को कबतक निहारोगे. मैं खुद रविवार को भी ऑफिस आता हूं और अगर संभव हुआ तो वे कर्मचारियों से भी रविवार को काम करवाएंगे. सुब्रह्मण्यन का यह बयान उस समय आया है, जब उनकी कंपनी में छह दिन के कार्य सप्ताह की पॉलिसी पर चर्चा हो रही थी. 

Advertisement

इनके इस बयान के बाद सुब्रमण्‍यन को कई तरह के आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कई अरबपतियों ने एलएंडटी के चेयरमैन पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा था. वहीं सोशल मीडिया और कंपन‍ियों में वर्क लाइफ बैलेंस पर बहस छिड़ गई थी. 

महिला कर्मचारियों के लिए पीरियड्स में छुट्टी 
अगस्त 2024 में ओडिशा भारत का पहला राज्य बन जाएगा जिसने राज्य सरकार और प्राइस सेक्‍टर्स दोनों में महिला कर्मचारियों के लिए एक दिन का पीरियड्स लीव पॉलिसी शुरू की है.सितंबर 2024 में, यह बताया गया कि कर्नाटक निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के लिए साल में छह दिन का भुगतान किया जाने वाला पीरियड्स लीव देने पर विचार कर रहा है. 

कई भारतीय कंपनियों ने अपनी महिला कर्मचारियों की सहायता के लिए पीरियड्स लीव पॉलिसी पहले ही शुरू कर दी हैं. जोमैटो 2020 से प्रतिवर्ष 10 दिन का पेड लीव देता है. इसके अलावा, स्विगी ने भी पीरियड्स लीव नीति लागू की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement