Advertisement

Latent View IPO से कंपनी के फाउंडर बने बिलेनियर, इतनी बढ़ी दौलत

Latent View IPO: कंपनी के आईपीओ को इंवेस्टर्स ने हाथों-हाथ लिया था. लिस्ट होने के बाद कंपनी का शेयर अभी तब 250 फीसदी से अधिक की बढ़त में है.

सांकेतिक तस्वीर (Getty) सांकेतिक तस्वीर (Getty)
aajtak.in
  • New Delhi,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • डेटा एनालिटिक्स का काम करती है लेटेंट व्यू
  • वेंकटरमण के पास कंपनी के 69.62% हिस्सेदारी
  • इसी महीने आया था Latent View IPO

डेटा एनालिटिक्स कंपनी लैटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड (Latent View Analytics Ltd) के बंपर आईपीओ से कंपनी के फाउंडर अदुगुदी विश्वनाथन वेंकटरमण (Adugudi Viswanathan Venkatraman) अब देश के सबसे नए अरबपति (Billionaire) बन गए हैं. आईपीओ के बाद उनकी दौलत में जबरदस्त इजाफा हुआ है और अब ये 1.11 अरब डॉलर (करीब 8,310 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है.

वेंकटरमण के पास हैं कंपनी के इतने करोड़ शेयर

Advertisement

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद लैटेंट व्यू का शेयर (Latent View Share) बीएसई (BSE) पर 702.35 रुपये पर रहा. कंपनी के फाउंडर (Founder), चेयरपर्सन (Chairperson) एवं एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) वेंकटरमण के पास अभी कंपनी के 117.91 करोड़ शेयर यानी 69.62 फीसदी हिस्सेदारी है. इस तरह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद उनकी दौलत 8,310 करोड़ रुपये रही.

इश्यू प्राइस से इतना चढ़ चुका है शेयर

वेंकटरमण ने इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करीब 30 लाख शेयरों की बिक्री की थी. आईपीओ को निवेशकों से बंपर रिस्पॉन्स मिला था और इसे 338 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी का शेयर 197 रुपये के इश्यू प्राइस (Issue Price) से 148 फीसदी चढ़कर लिस्ट हुआ था. इसके बाद लगातार दो सत्र में कंपनी का शेयर अधिकतम 20 फीसदी चढ़ा था. अभी तक कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 256.34 फीसदी की बढ़त में है.

Advertisement

इसी महीने खुला था Latent View IPO

लैटेंट व्यू का आईपीओ इंवेस्टर्स के लिए 10 नवंबर को खुला था और 12 नवंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने 190 से 197 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. इंवेस्टर्स के बंपर रिस्पॉन्स के दम पर कंपनी ने आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement