Advertisement

Layoff: अब इस बड़ी टेक कंपनी ने लिया फैसला, 3900 कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

मंदी के खतरे के बीच कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए छंटनी की तलवार लगातार चलाई जा रही है. बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों ने बीते साल 2022 से ही ये सिलसिला शुरू कर दिया था, जो नए साल में और तेज हो गया है. मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट के बाद अब आईबीएम कॉर्प (IBM Corp) का नाम भी लिस्ट में शामिल हो गया है.

टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

मंदी (Recession) के साये के बीच दुनियाभर में छंटनी (Layoff) का दौर लंबे समय से चल रहा है. टेक कंपनियों में ये सिलसिला ज्याजा तेज नजर आ रहा है और अब इस लिस्ट में एक नया नाम IBM Corp का नाम जुड़ गया है. कंपनी ने एक साथ 3,900 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है. ऐसा करके अब आईबीएम Meta, Google, Microsoft जैसी कई टेक कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपने वर्कफोर्स में बड़ी कटौती की है. 

Advertisement

छंटनी के फैसले की ये बड़ी वजह
बिजनेस टुडे के मुताबिक, आईबीएम कॉर्प (IBM Corp.) ने बुधवार को अपनी संपत्ति के कुछ हिस्सों के विनिवेश की योजना के तहत बड़े स्तर पर छंटनी का फैसला किया है. अपनी चौथी तिमाही में आईबीएम वार्षिक कैश फ्लो टारगेट से चूक गई है. टेक दिग्गज फर्म के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जेम्स कवानुघ ने बुधवार को कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की है, इसके परिणामस्वरूप हमारे व्यवसाय में कुछ फंसी हुई लागतें आई हैं. छंटनी से कंपनी को जनवरी-मार्च की अवधि में 300 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम साल की शुरुआत में इन शेष फंसे हुए खर्चों को दूर करने की उम्मीद करते हैं.

कंपनी का कैश फ्लो तय लक्ष्य से कम 
आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा (IBM CEO Arvind Krishna) का कहना है कि कंपनी के सॉफ्टवेयर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए हमने हाइब्रिड क्लाउड और एआई क्षमताओं में निवेश किया है. इस साल हम अधिक प्रोडक्शन हासिल करेंगे. 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 16.7 अरब डॉलर का राजस्व, 3.8 अरब डॉलर परिचालन पूर्व-कर आय आय हासिल की. हालांकि, आईबीएम का 2022 का कैश फ्लो 9.3 अरब डॉलर रहा, जो 10 अरब डॉलर के तय लक्ष्य से कम था.

Advertisement

IBM के साथ लिस्ट में ये बड़े नाम 
दुनिया में जारी छंटनी के दौर की बात करें तो IBM से पहले इसमें Microsoft का नाम हाल ही में जुड़ा था. टेक दिग्गज ने वैश्विक स्तर पर अपने 10,000 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. ये आंकड़ा कंपनी की कुल वर्क फोर्स का करीब 5 फीसदी है. गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कंपनी में करीब 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं. बड़ी छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Amazon का भी नाम है और वैश्विक स्तर पर कंपनी के 18,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला जारी है. 

Twiteer से अलीबाबा तक छंटनी
एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के कमान थामने के बाद कंपनी में काम करने वाले लोगों का आंकड़ा 7,500 से घटकर 3,500 रह गया. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ट्विटर में अभी छंटनी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. इस लिस्ट में फेसबुक का नाम भी शामिल है. इसके पैरेंट कंपनी Meta ने भी Recession का हवाला देते हुए कॉस्ट कटिंग के नाम पर 18 साल में पहली बार एक साथ 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.  कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बीते साल चीन की बड़ी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने भी 9,241 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला था. भारत में भी कई टेक कंपनियों में छंटनी देखने को मिली है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement