Advertisement

LIC के शेयरधारकों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, केवल 1 दिन का इंतजार

इश्यू प्राइस (LIC IPO Issue Price) से तुलना करें तो अभी एलआईसी का शेयर करीब 15 फीसदी गिर चुका है. एलआईसी आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. कंपनी का शेयर बाजार में करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था.

आने वाला है एलआईसी का डिविडेंड आने वाला है एलआईसी का डिविडेंड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • पहले ही दिन गिर गया था एलआईसी का शेयर
  • अब तक आ चुकी 15 फीसदी तक गिरावट

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरधारकों (LIC Shareholders) को अगले सप्ताह बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कंपनी के आईपीओ (LIC IPO) ने भले ही इन्वेस्टर्स को निराश किया हो और लिस्टिंग (LIC Share Listing) के बाद इसके शेयरों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा हो, लेकिन अब बोर्ड (LIC Board) शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. एलआईसी के शेयरधारकों को मिलने वाले इस तोहफे का लाभ उठाने के लिए इन्वेस्टर्स के पास अब दिन भी सिर्फ 'एक' ही बचे हैं.

Advertisement

नए ऑल लाइम लो तक गिरा शेयर

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. उसके बाद से इसके भाव में लगातार गिरावट आई है. आज गुरुवार के कारोबार में भी बीएसई (BSE) पर इसके शेयर का भाव गिरा हुआ है. दोपहर दो बजे एलआईसी का शेयर 01 फीसदी की गिरावट के साथ 812.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले दिन में एक समय कंपनी का शेयर 801.55 रुपये तक गिर गया था. यह एलआईसी शेयर का नया ऑल टाइम लो (LIC Share All Time Low) है.

आ चुकी 15 फीसदी तक गिरावट

इश्यू प्राइस (LIC IPO Issue Price) से तुलना करें तो अभी एलआईसी का शेयर करीब 15 फीसदी गिर चुका है. एलआईसी आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. कंपनी का शेयर बाजार में करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था. एलआईसी के आईपीओ का साइज (LIC IPO Size) 20,557 करोड़ रुपये था और इसे 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. अभी कंपनी का एमकैप (LIC MCap) 5,13,684.69 करोड़ रुपये है.

Advertisement

इस तारीख को होगा डिविडेंड का ऐलान

कंपनी इसी महीने अपना पहला तिमाही परिणाम (LIC Result)  जारी करने वाली है और इसमें इन्वेस्टर्स के लिए डिविडेंड (LIC Dividend) का भी ऐलान होने वाला है. एलआईसी ने बीएसई (BSE) को बताया है कि वह 30 मई को अपना पहला तिमाही परिणाम जारी करेगी. उसने कहा कि वह 30 मई को मार्च तिमाही के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करेगी और उसे मंजूरी देगी. इसके अलावा इन्वेस्टर्स को अगर कोई डिविडेंड का भुगतान करना है, तो इसे भी 30 मई को मंजूरी दी जाएगी. कंपनी ने पिछले साल भी डिविडेंड नहीं दिया था. सरकार आने वाले समय में एलआईसी का एफपीओ (LIC FPO) ला सकती है. एफपीओ को इन्वेस्टर्स हाथों-हाथ ले, इसके लिए आईपीओ में पैसे लगाने वालों का फायदे में रहना जरूरी है. इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी के इन्वेस्टर्स को बंपर डिविडेंड मिल सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement