Advertisement

LIC के लिए आई एक अच्छी खबर, शेयर में तूफानी तेजी... 1000 रुपये के करीब पहुंचा भाव!

पिछले साल दिसंबर में देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी को लिस्टिंग की तारीख से 10 साल के भीतर यानी मई 2032 तक 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एकमुश्त छूट मिली थी.

एलआईसी के शेयर एलआईसी के शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर आज रॉकेट की तरह भाग गए, क्‍योंकि LIC ने ऐलान किया कि उसे सेबी ने उसे 10 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए 3 साल का एक्‍स्‍ट्रा टाइम दिया है. इस ऐलान के बाद बुधवार को एलआईसी के शेयरों में शानदार तेजी आई और ये 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 999 रुपये तक पहुंच गए. 

Advertisement

बीमा कंपनी ने कहा कि भारतीय इक्विटी और विनिमय बोर्ड ने 14 मई के माध्‍यम से नियम 19(2)(बी) के तहत 10 प्रतिशत पब्लिक शेयर होल्डिंग हासिल करने के लिए 3 साल का अतिरिक्‍त समय देने का फैसला किया है. ऐसे में एलआईसी के लिए 10 प्रतिशत पब्लिक शेयर होल्डिंग हासिल करने की संशोधित समयसीमा 16 मई, 2027 को या उससे पहले है. 

रॉकेट बने के LIC शेयर
एलआईसी के शेयर करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 999.35 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बीएसई पर लगभग 4.13 लाख शेयरों को आज आखिरी बार बदलते देखा गया. यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 1.56 लाख शेयरों से अधिक था. काउंटर पर टर्नओवर 39.81 करोड़ रुपये रहा, जिसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 6.26 लाख करोड़ रुपये रहा. 

सेबी का क्‍या है नियम? 
पिछले साल दिसंबर में देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी को लिस्टिंग की तारीख से 10 साल के भीतर यानी मई 2032 तक 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एकमुश्त छूट मिली थी. SEBI के नियम के मुताबिक, किसी कंपनी को लिस्टिंग के तीन साल या विलय या अधिग्रहण के एक साल के अंदर कम से कम 25 प्रतिशत सार्वजनिक शेयर होल्डिंग हासिल करनी होती है. 

Advertisement

इसके अलावा, सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड सुझाव देते हैं कि एक लाख करोड़ से अधिक वैल्‍यूवेशन वाली लिस्टेड संस्थाएं लिस्टिंग के पांच साल के भीतर 25 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता को पूरा कर सकती हैं. मार्च 2024 तक, सरकार के पास कंपनी में 96.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement