Advertisement

LIC दे रही है Lapsed Policy को फिर चालू करने का मौका, जानिए तरीका

LIC Lapsed Policy: LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. LIC ने बताया है कि यह कंपेन ऐसे पॉलिसी होल्डर्स के लिए शुरू किया गया है जो किसी भी कारण से प्रीमियम का समय पर भुगतान नहीं कर पाए और उनकी पॉलिसीज लैप्स कर गई.

LIC LIC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • LIC ने दूसरी बार दिया है यह मौका
  • 7 फरवरी-25 मार्च के बीच पॉलिसी को रिवाइव कराने का मौका

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC अपने पॉलिसीहोल्डर्स को लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव करने का अनूठा मौका दे रही है. कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस चैलेंजिंग टाइम में रिस्क कवर जारी रखने के लिए चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार यह पहल की गई है. 

इस अवधि में रिवाइव करा पाएंगे अपनी लैप्स पॉलिसीज (LIC Policies Revival Date)

Advertisement

कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पॉलिसीहोल्डर्स लैप्स हो चुकी पॉलिसीज को 7 फरवरी, 2022 से 25 मार्च, 2022 के बीच खास रिवाइवल अभियान के दौरान रिवाइव करा पाएंगे. कोई भी पॉलिसीहोल्डर इस अवधि में LIC की निकटतम ब्रांच के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकता है या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इससे जुड़ी और जानकारी प्राप्त कर सकता है.  

लेट फीस में मिल रही है छूट

कंपनी ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्क प्लान को छोड़कर अन्य पॉलिसीज पर अब तक किए गए प्रीमियम के भुगतान के आधार पर लेट फीस में छूट दी जा रही है. एलिजिबल हेल्थ एंड माइक्रो इंश्योरेंस प्लान भी लेट फीस में छूट का फायदा उठा सकते हैं. 

किन पॉलिसीज को किया जा सकता है रिवाइव

Advertisement

स्पेशल रिवाइवल कंपेन के तहत प्रीमियम नहीं चुकाने की पहली तारीख से पांच साल के बीच की एलिजिबल प्लान वाली पॉलिसीज को रिवाइव किया जा सकता है. 

इस मकसद से शुरू किया गया है कंपेन

LIC ने बताया है कि यह कंपेन ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स के लिए शुरू किया गया है जो किसी भी कारण से प्रीमियम का समय पर भुगतान नहीं कर पाए और उनकी पॉलिसीज लैप्स कर गई. LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. भारत में अब भी करोड़ों लोग लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ सेविंग के लिए LIC Policies में इंवेस्ट करते हैं. हालांकि, पिछले दो साल में कोविड-19 की वजह से चीजें काफी बदल गई हैं और कई लोग विभिन्न वजहों से अपनी पॉलिसी को जारी नहीं रख पाएं हैं. ऐसे लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement