Advertisement

ख़्वाब था अमीर बनने का, लेकिन इन तीन शेयरों ने निवेशकों को बना दिया कंगाल!

कई बार कुछ कंपनियों को लेकर लगता है कि इनके शेयर से कमाने का बढ़िया मौका मिलेगा. इसलिए लोग जमकर उसके शेयर की खरीदारी करते हैं. ऐसा ही इन तीन कंपनियों के आईपीओ जब आए थे, तब लगा था. लेकिन ये तीनों शेयर धीरे-धीेरे ऐसे टूटे कि इनसे अमीर बनने का ख्वाब देखने वाले देखते-देखते कंगाल ही हो गए.

इन तीन कंपनियों के शेयरों मे बड़ी गिरावट. इन तीन कंपनियों के शेयरों मे बड़ी गिरावट.
रोहित कुमार ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम  (LIC), फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) और फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के आईपीओ में जब निवेशकों ने इन्वेस्ट किया, तब सबको उम्मीद थी कि इनसे बढ़िया रिटर्न मिलेगा. इन तीनो कंपनियों के IPO का बज ही ऐसा था.

पर ऐसा हुआ नहीं. देखते ही देखते ये शेयर धराशायी होने लगे और इनसे अमीर बनने का ख्वाब देखने वाले निवेशक कंगाल होने लगे, यानी इनका रिटर्न इनके लिस्ट होने के बाद से लगातार बेहद खराब रहा है. आइए जानते हैं कि क्यों इन कंपनियों के निवेशक इनके शेयर भाव को लेकर लगातार परेशान बने हुए हैं. इन तीनों कंपनियों के शेयर की कीमत अपने लिस्टिंग प्राइस से बहुत नीचे आ चुकी है. निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

Advertisement

कमजोर हुई थी लिस्टिंग

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ इस साल 4 से 9 मई के बीच ओपन हुआ था. इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये बीच था. लेकिन स्टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 8.11 फीसदी कम 872 रुपये पर हुई. हालांकि बाद में मई के महीने में ये ऊपर गया, लेकिन अब भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे बना हुआ है.   

अब तक 30% की गिरावट

लिस्टिंग से लेकर अब तक एलआईसी के शेयर के आंकडों पर नजर डालें, तो पिछले छह महीने में इसके शेयर में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है. फिलहाल शुक्रवार को एलआईसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी और ये 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 613.20 रुपये पर बंद हुए थे. लिस्टिंग के समय एलआईसी का MCap 6,00,242 करोड़ रुपये था. ये अब घटकर 3.88 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

Advertisement

बढ़िया रही जोमैटो की लिस्टिंग

जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई के 2022 के बीच ओपन हुआ था. आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसे 38.25 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था. Zomato IPO का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये था. बीएसई में इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 65.59 फीसदी अधिक 125.80 रुपये पर हुई थी.

लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयर 16 नवंबर 2021 को बीएसई पर 169.10 रुपये पर पहुंचे थे, जो इसका 52 वीक का हाई प्राइस है. 27 जुलाई 2022 को शेयर 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर 40.55 रुपये को छू गया था. पिछले एक साल में लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले इस शेयर में अब तक 56.92% गिरावट आई है. भले शुक्रवार को जोमैटो के शेयर 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 62.05 रुपये पर क्लोज हुए, पर अभी भी ये इश्यू प्राइस से नीचे ही है. 

पेटीएम के शेयरों में गिरावट

पेटीएम का आईपीओ 8 से 10 नवंबर 2021 को ओपन हुआ था. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 2080 से 2150 रुपये के बीच रखा था. लेकिन इसकी लिस्टिंग ही इश्यू प्राइस से कम पर हुई थी. लिस्टिंग के दिन बीएसई पर ये शेयर खुला ही 9 फीसदी टूटकर और शाम आते-आते ये 27 फीसदी टूटकर 1,564 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement

तब निवेशकों को एक ही दिन में प्रति शेयर 586 रुपये का घाटा हुआ था. शुक्रवार को इसके शेयर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 677 रुपये पर क्लोज हुए. लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाला हर निवेशक अभी प्रति शेयर 1,473 रुपये के नुकसान में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement