
भारतीय जीवन निगम (LIC) हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़ी डील की तैयारी में हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एलआईसी कुछ कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है. एशिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का इरादा इन कंपनियों में से किसी एक में बड़ी हिस्सेदारी ले सकती है.
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, LIC फिलहाल Manipal Cigna Health Insurance, Star Health & Allied Insurance और Niva Bupa Health Insurance जैसी कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड जांच रही है. वह इन कंपनियों में से किसी एक के में 30 से 45 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मनिपल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीद की संभावना सबसे ज्यादा है. लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. ईटी की रिपोर्ट मने 27 मार्च को रिपोर्ट किया था कि एलआईसी और मनिपल सिग्ना के बीच 40 से 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का करार आखिरी स्टेप में है. मनिपल सिग्ना एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें बेंगलुरु स्थित Manipal Education & Medical Group की 51% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी सिग्ना कॉर्पोरेशन के पास है.
एलआईसी का क्या है पूरा प्लान?
एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने पहले ही संकेत दिया था कि कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में उतरने की योजना बना रही है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि कंपनी अभी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है. हालांकि अभी इसमें ज्यादा समय लग सकता है, जिस कारण इस फाइनेशियल ईयर में यह होना तय नहीं लग रहा है.
LIC के शेयरों का प्रदर्शन
शुक्रवार को LIC के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. यह 0.27% के नुकसान के साथ ₹799.00 पर बंद हुए. LIC का स्टॉक 52-सप्ताह के लो-लेवल ₹715 से कुछ रिकवरी कर चुका है, जिसे इनसे 3 मार्च को टच किया था. हालांकि, यह अब भी 52-सप्ताह के हाई ₹1,222 से काफी नीचे है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)