Advertisement

LIC के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 6 महीने के रिकॉर्ड हाई छुआ... तेजी की ये है वजह!

LIC के शेयरों में बीते दो दिनों से लगातार तेजी जारी है. कंपनी लगातार अलग-अलग कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है, जिसका असर भी शेयर होल्डर्स के सेंटिमेंट पर पड़ा है. मंगलवार को एलआईसी के शेयर ने अपने छह महीने का हाई लेवल छुआ.

एलआईसी के शेयरों में दो दिनों से तेजी जारी एलआईसी के शेयरों में दो दिनों से तेजी जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को एलआईसी के स्टॉक (LIC Share) तीन फीसदी की तेजी लेते हुए छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. इससे पिछले कारोबारी सत्र में भी कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी. 

Advertisement

एक महीने में 20% मजबूत हुआ शेयर
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में तेजी जारी है और इसके चलते इस स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों के चेहरे भी खिल गए हैं. बीते एक महीने में ही एलआईसी के शेयर 20 फीसदी तक मजबूत हुआ है. वहीं बीते दो दिनों में आई तेजी को देखें तो ये 10 फीसदी की बढ़त में है. कंपनी के शेयरों में ये तेजी ऐसी समय में देखने को मिल रही है, जबकि बीते महीनेभर में बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex Index) एक फीसदी तक टूट चुका है. 

बाजार गिरने के बावजूद LIC में तेजी
मंगलवार को भारतीय Share Market में कारोबार के दौरान एलआईसी के शेयरों (LIC Stocks) ने दिनभर बढ़त में कारोबार किया. सुबह 9.15 बजे 737 रुपये के स्तर पर खुलने के कुछ ही देर बाद इसने 9.45 बजे 754 रुपये का स्तर छू लिया. ये इसका बीते छह महीने का हाई है. हालांकि, दिन का कारोबार जैसे-जैसे आगे बढ़ा ये बढ़त कम होती गई. लेकिन इसके बावजूद कारोबार के अंत में LIC के स्टॉक्स 0.52 फीसदी या 3.80 रुपये की बढ़त लेते हुए 738.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए.   

Advertisement

शेयरों में तेजी के प्रमुख कारण
LIC के शेयरों में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) बढ़कर 4.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बाजार के उतार-चढ़ावों पर पैनी नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स की मानें स्टॉक्स में आई इस तेजी की कई वजह हैं. इनमें सरकार के कम्पोजिट इंश्योरेंस लाइसेंस जारी करने का प्रपोजल, सरकार की एलआईसी हेड के रूप में प्राइवेट सेक्टर से नियुक्ति जैसी तमाम खबरों का असर शामिल है. 

इसके साथ ही एलआईसी कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी का विस्तार भी कर रही हैं. इसमें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन में कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी 5 फीसदी से बढ़ाकर 7.3 फीसदी कर दी है. वहीं कंपनी ने एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.  

Stock Market में गिरावट
मंगलवार को बिकवाली के चलते शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली और मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई का Sensex 103.90 अंकों की गिरावट के साथ 61,702.29 अंकों पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 19 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए. वहीं दूसरी ओर एनएसई के Nifty ने 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 18,385.30 अंकों के स्तर पर कारोबार क्लोज किया. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement