Advertisement

गजब का शौक! यहां 6 महीने में 1842 करोड़ रुपये के छलके जाम... एक माह में इतनी बिकी शराब

आबकारी विभाग ने शराब बिक्री का एक आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक गुरुग्राम में लोगों ने छह महीने के दौरान 1842 करोड रुपये की शराब गटक (Liquor Consumption) गए. वहीं एक माह में 300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की शराब बिकी है.

गुरुग्राम में इतनी शराब पी गए लोग गुरुग्राम में इतनी शराब पी गए लोग
नीरज वशिष्ठ
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे शहर गुरुग्राम (Gurugram) में लोगों ने खूब शराब (Liquor) पी है. पूरे साल के दौरान लोगों ने इतनी शराब खरीदी है कि बिक्री का आंकड़ा पिछले साल के सेल का पार कर चुका है. शराब से कमाई (Earning From Liquor) के मामले में हरियाणा सरकार के राजस्‍व में इजाफा हुआ है. साइबर सिटी गुरूग्राम आबकारी विभाग (Excise Department) के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते है कि 6 महीनो में अकेले गुरुग्राम में 1842 करोड रुपये की शराब खरीदी गई है, जबकि एक माह में 300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की शराब बिकी है.

Advertisement

महीने भर में खूब बिकी शराब 
आबकारी विभाग ने शराब बिक्री (Liquor Consumption) को लेकर पिछले छह महीने का डाटा शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल लोगों ने ज्‍यादा शराब खरीदी है, जो 20 फीसदी से भी ज्‍यादा है. महीने के दौरान शराब की खूब बिक्री (Sale of Liquor) हुई है, जिससे जिले के ईस्ट और वेस्ट जॉन से 300 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.  

आबकारी विभाग ने खूब बटोरे पैसे! 
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपॉर्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर अमित भाटिया ने कहा कि जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) के द्वारा 4 जॉन बनाए गए हैं, जिसमें ईस्ट और वेस्ट जोन में शराब की सबसे ज्‍यादा शराब बिकती है. वर्ष 2022 से 23 के बीच करीब 20 फीसदी ज्‍यादा शराब की सेल हुई है. उम्‍मीद है कि आने वाले दिनों में अभी और शराब की बिक्री हो सकती है, क्योंकि बीते 6 महीने के अंदर ही 1842 करोड़ रुपये की शराब र्सिफ गुरुग्राम शहर में हुई है. 

Advertisement

दूध से ज्‍यादा पी शराब! 
आबाकारी विभाग के इन आंकड़ों से स्‍पष्‍ट है कि हरियाणा सरकार के राजस्‍व में शराब से ठीकठाक रकम जा रही है. वहीं गुरुग्राम में शराब खरीदने वाले लोगों की संख्‍या भी अधिक है. आंकड़ा यह भी बताता है कि यहां शराब खरीदने वालों की संख्‍या भी पिछले साल की तुलना में ज्‍यादा हुई है. अनुमान है कि यहां लोग दूध की तुलना में ज्‍यादा शराब पी (Liquor Consumption) जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement