Advertisement

शराब बनाने वाली कंपनी ने किया ऐसा काम... सरकार ने कर दिया लाइसेंस सस्पेंड, आज शेयर पर दिखेगा असर!

Som Distilleries Licence Suspen : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के जांच के आदेश के एक दिन बाद ही मध्यप्रदेश के रायसेन स्थित शराब कंपनी के प्‍लांट में 58 से अधिक बच्चे मिले थे. इनमें 39 लड़के और 19 लड़कियाां शामिल थीं.

मध्य प्रदेश के रायसेन स्थित कंपनी के प्लांट से छुड़ाए गए थे बाल मजदूर मध्य प्रदेश के रायसेन स्थित कंपनी के प्लांट से छुड़ाए गए थे बाल मजदूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

शराब बनाने वाली कंपनी Som Distilleries and Breweries Ltd पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसका असर आज शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है. दरअसल, बीते 17 जून को राज्य के रायसेन जिले में इस सोम डिस्टिलरीज फैक्ट्री में 50 से ज्यादा बाल मजदूरों को छुड़ाया गया था और अब इस मामले में इसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. गौरतलब है कि Som Distilleries Share स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं. 

Advertisement

58 बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया था
दरअलस, बीते सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया था कि सरकार की बाल अधिकार एजेंसी की घोषणा के बाद उन्होंने सोम डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड की जांच शुरू की थी, जिसमें बच्चों को डिस्टिलरी प्‍लांट में काम करते हुए पाया गया था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के जांच के आदेश के एक दिन बाद ही कंपनी के प्‍लांट में 58 से अधिक बच्चे मिले थे. इनमें 39 लड़के और 19 लड़कियाां शामिल थीं. अब सरकार ने सख्त एक्शन लिया है और इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्टिलरी फर्म का लाइसेंस 20 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है.

सोमवार को 16% तक बिखर गया था शेयर
रायसेन की शराब फैक्ट्री में बाल मजदूरी और नाबालिगों को छुड़ाए जाने की खबर का तत्काल असर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी सोम डिस्टिलरीज के शेयरों (Som Distilleries Share) पर दिखाई दिया था और बीते मंगलवार को ये भरभराकर 16 फीसदी तक टूट गए थे. इसके बाद से गिरावट का सिलसिला जारी है और अब लाइसेंस सस्पेंड करने का कार्रवाई का असर शराब कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

पांच साल में 5 गुना कर चुका है पैसा!
बीते कारोबार दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान सोम डिस्टिलरीज का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ था. मार्केट ओपन होने के साथ ये स्टॉक 118.97 रुपये के लेवल पर खुला था और दिन भर गिरावट में कारोबार करते हुए अंत में 115.71 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था. बीते पांच दिनों में ये शेयर करीब 9 फीसदी तक टूट चुका है.

हालांकि, पिछले पांच साल में इस शराब कंपनी के स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है और शेयर की कीम में 413 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 21 जून 2019 को इस शेयर की कीमत करीब 22 रुपये थी, जो कि अब 115.71 रुपये पर पहुंच चुकी है. 

कंपनी ने दी थी ये सफाई 
बाल मजदूरी के आरोपों में सख्ती झेलने वाली इस कंपनी ने मामला उजागर होने के बाद एक्‍सचेंज पर बयान जारी कर कहा था कि ये मामला सोम डिस्‍टिलरीज और ब्रुअरीज लिमिटेड से संबंधित नहीं हैं, बल्कि हमारी सहायोगी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है. यह कंपनी मुख्‍य तौर पर देशी शराब का कारोबार करती है. कंपनी ने आगे स्‍पष्‍ट किया था कि सहयोगी कंपनी के लिए श्रमिकों की सप्‍लाई ठेकेदार करते हैं. यह ठेकेदारों की गलती हो सकती है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement