Advertisement

LPG cylinder की कीमत में नए साल के पहले दिन ही झटका, जानें कितने बढ़े दाम 

Indian Oil के मुताबिक एक जनवरी से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1349  रुपये हो गयी है. इसके पहले 15 दिसंबर को यह कीमत 1332 रुपये थी. यानी प्रति सिलिंडर 17 रुपये की बढ़त की गयी है.

गैस सिलिंडर के दाम बढ़े गैस सिलिंडर के दाम बढ़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए
  • पिछले महीने भी बढ़ी थी गैस की कीमत
  • कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में हुआ इजाफा

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने नए साल के पहले दिन ही LPG गैस सिलिंडर के दाम में इजाफा कर दिया है. पिछले महीने भी गैस सिलिंडर के दाम में करीब 100 रुपये की बढ़त की गई थी. 

हालांकि 1 जनवरी यानी आज जो इजाफा किया गया है, वह कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में हुआ है. घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है. पिछले महीने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में दो बार करीब 100 रुपये की बढ़त की जा चुकी है. 

Advertisement

कितना बढ़ा दाम 

Indian Oil  के मुताबिक एक जनवरी से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1349  रुपये हो गयी है. इसके पहले 15 दिसंबर को यह कीमत 1332 रुपये थी. यानी प्रति सिलिंडर 17 रुपये की बढ़त की गयी है. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलिंडिर की कीमत 1410 रुपये, चेन्नई में 1463.50 रुपये और मुंबई में 1280.50 रुपये हो गयी है.

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

पिछले महीने भी बढ़ी थी गैस की कीमत

पिछले महीने गैस सिलिंडर की कीमत में काफी बढ़ोतरी की गयी थी. घरेलू रसोई गैस की कीमत में दो बार करीब 100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी थी जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर अब 694 रुपये का हो गया. 5 किलो वाले छोटे सिलिंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. 

Advertisement

19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम में 36.50 रुपये का इजाफा किया गया था. तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है. हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है. 

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव से राहत है. शुक्रवार को लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement