Advertisement

Lulu Group इस शहर में बनाएगा देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल, 3000 करोड़ रुपये होंगे खर्च!

Lulu Group अब गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने की तैयारी कर रहा है. लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है. इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में मौजूद है. एमए युसुफ अली (M.A. Yusuf Ali) के नेतृत्व वाले समूह का कारोबार 22 देशों में फैला हुआ है.

लुलु ग्रुप की गुजरात में मॉल बनाने की तैयारी लुलु ग्रुप की गुजरात में मॉल बनाने की तैयारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

अबू धाबी बेस्ड लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (LuLu Group International) अब गुजरात में अपना कारोबार जमाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत 3000 करोड़ रुपये निवेश करके शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) बनाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि यह मॉल देश का सबसे बड़ा होगा. यह मॉल गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में बनाया जाएगा. ग्रुप की ओर से मंगलवार को इस संबंध में जानकारी साझा की गई. 

Advertisement

साल 2023 में शुरू होगा काम
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लुलु ग्रुप ने आने वाले वर्षों में भारत में बड़े पैमाने पर निवेश की अपनी योजना के तहत गुजरात के अहमदाबाद में 3000 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान बनाया है. लुलु ग्रुप के विपणन एवं संपर्क विभाग (Marketing and Communications) के डायरेक्ट वी नंदकुमार (V Nandakumar) का कहना है कि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस शॉपिंग मॉल का निर्माण अगले साल की शुरुआत में स्टार्ट होगा.

लोगों को मिलेंगे रोजगार के मौके
वी नंदकुमार ने आगे कहा कि यह केरल के कोच्चि (Kochi) और उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) के बाद भारत में लुलु ग्रुप का तीसरा बड़ा शॉपिंग मॉल होगा. इससे राज्य में प्रत्यक्ष रूप से 6,000 लोगों को और परोक्ष रूप से 12,000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत अपने अंतिम दौर में है.

Advertisement

एक दर्जन से ज्यादा मॉल का प्लान
पीटीआई के मुताबिक, इस साल अगस्त में लुलु समूह (LuLu Group) ने 7,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत में शॉपिंग मॉल बनाए हैं. ग्रुप ने अपने निवेश प्लान के तहत भारतीय रिटेल सेक्टर (Indian Retail Sector) में विकास के बड़े अवसर देखते हुए करीब एक दर्जन और मॉल विकसित करने की योजना की घोषणा की थी. गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ में खुला लुलु मॉल (LuLu Mall Lucknow) धार्मिक वजहों के चलते खासा सुर्खियों में रहा था. 

मॉल में होंगी ये सुविधाएं 
रिपोर्ट में कहा गया कि अहमदाबाद में बनाया जाने वाला शॉपिंग मॉल (Ahmedabad Based Shopping Mall) में  300 से ज्यादा भारतीय और इंटरनेशनल ब्रांड होंगे. इसमें 3,000 लोगों की क्षमता वाले फूड कोर्ट्स-रेस्तरां, आईमैक्स के साथ 15-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स (15-Screen Multiplex) और बच्चों के लिए देश का सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र (Amusement Centre) समेत कई आकर्षण मौजूद होंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement