Advertisement

इसे कहते हैं जीरो का खेल... गलती से एक '0' ज्यादा लगते ही मची लूट, फिर हटते ही हाहाकार!

Lyft Inc के चौथी तिमाही के रिजल्ट जैसे ही घोषित किए गए कंपनी का स्टॉक 67 फीसदी की उछाल के साथ दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गया था और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Lyft Market Cap) 4 अरब डॉलर के पार पहुंच गया था.

कंपनी की एक गलती से 2 साल के हाई पर पहुंच गया था शेयर का दाम कंपनी की एक गलती से 2 साल के हाई पर पहुंच गया था शेयर का दाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है, कोई शेयर एक झटके में अपने निवेशकों को मालामाल बना देता है, तो अगले ही पल कंगाल भी बना देता है. फिर बात चाहे भारतीय शेयर बाजार की हो या फिर US Stock Market की. लेकिन अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एक कंपनी ने अपने रिजल्ट जारी किए और अपने एबिटा मार्जिन में एक शून्य यानी जीरो (Zero) ज्यादा जोड़ दिया, इसके बाद तो कंपनी का शेयर खरीदने की होड़ मच गई और एकदम से शेयर 60 फीसदी से ज्यादा उछल गया. 

Advertisement

क्यों मची लिफ्ट के शेयर खरीदने की लूट? 
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उनका नाम है लिफ्ट (Lyft), ये कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर वाली ये कंपनी अमेरिका और कनाडा में मोबिलिटी सेवाएं देती है. कंपनी ने हाल ही में अपने नतीजों का ऐलान किया और स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सालाना आधार पर 2024 में उसका एबिटा मार्जिन 500 बेसिस पॉइंट या 5 फीसदी तक बढ़ सकता है. कंपनी का ये अनुमान निवेशकों की उम्मीद से कहीं ज्यादा था. फिर क्या था कंपनी के शेयरों के लिए लूट सी मच गई और देखते ही देखते Lyft Share तूफानी तेजी के साथ 67 फीसदी तक चढ़ गया. 

जीरो का कमाल, 2 साल के शिखर पर शेयर
Lyft Inc के शेयर में आई इस जोरदार तेजी के पीछे दरअसल एक जीरो (0) वजह थी और जब इस जीरो का खुलासा कंपनी ने किया, तो शेयरों में तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और ये धराशायी हो गया. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, 67 फीसदी की उछाल के साथ कंपनी का शेयर दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गया था और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Lyft Market Cap) 4 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. शेयर खरीदने के लिए मची होड़ के बीच कंपनी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने संशोधित रिजल्ट घोषित किए. 

Advertisement

'500 नहीं... 50BPS था एबिटा मार्जिन'
लिफ्ट के सीएफओ (Lyft CFO) ने कंपनी ने आनन-फानन में एक कॉन्फ्रेंस कॉ के जरिए बताया कि एक एक टाइपो एरर की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि कंपनी का एबिटा मार्जिन 50 बेसिस पॉइंट है, जो कि टाइपो गलती की वजह से 500 बेसिस पॉइंट हो गया था. सीएफओ एरिन ब्रेवर (Erin Brewer) की ओर से किए गए इस करेक्शन का तत्काल असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया और Lyft Stock बढ़त गंवाते हुए धराशायी हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका शेयर 67% से गिरकर 17% की तेजी के साथ बंद हुआ. 

UBER की प्रतिद्वंदी कंपनी है Lyft
Lyft के शेयरों में एक ही दिन में आए इस बड़े उतार चढ़ा और जीरो के असर की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, टाइपो सुधार के बाद शेयर में आई गिरावट से निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. गौरतलब है कि मोबिलीटी सेक्टर में लिफ्ट इंट उबर (UBER) की प्रतिद्वंदी कंपनी है. कंपनी ने जो नतीजे पेश किए हैं, उनमें ये भी बताया है कि चौथी तिमाही में उनकी बुकिंग में 17 फीसदी का उछाल आया है, जो कि एनालिस्ट के अनुमानों से बेहतर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement