Advertisement

सुकन्‍या समृद्धि और महिला सम्‍मान सेविंग स्‍कीम... दोनों में तगड़ा ब्‍याज, जानें कौन ज्‍यादा बेहतर

सुकन्या समृद्धि योजना को जनवरी 2015 में लागू किया गया था और यह लगातार जारी है. वहीं महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को अप्रैल 2023 में 2 साल के लिए शुरू किया गया था. यह स्कीम 31 मार्च, 2025 तक ही वैलिड है.

सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सेविंग सर्टिफिकेट सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सेविंग सर्टिफिकेट
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जो महिलाओं को आर्थिक स्‍वतंत्रता देती हैं. इसी में से कुछ योजनाएं पोस्‍ट ऑफिस की तरफ से संचाल‍ित हैं, जिसमें सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) और महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) भी शामिल हैं. इन योजनाओं के तहत सरकार पात्र आवेदकों को तगड़ा ब्‍याज देती हैं. अगर आप भी इनमें से किसी एक योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इसमें से कौन सी योजनाओं आपके लिए बेस्‍ट हो सकती है? 

Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना को जनवरी 2015 में लागू किया गया था और यह लगातार जारी है. वहीं महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को अप्रैल 2023 में 2 साल के लिए शुरू किया गया था. यह स्कीम 31 मार्च, 2025 तक ही वैलिड है. इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से अभी जानकारी सामने नहीं आई है. 

सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पैरेंट अपनी 10 वर्ष तक की उम्र की बच्ची के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं. यह अकाउंट एक परिवार में मैक्सिमम दो बच्चियों के लिए खोला जा सकता है और एक बच्‍ची के नाम पर एक ही अकाउंट ओपेन हो सकता है. जुड़वां बच्चियों के मामले में यह तीन अकाउंट खोले जा सकते हैं. 

इतना मिलता है ब्‍याज 
SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये के निवेश से खोल सकते हैं. इसमें एक वित्त वर्ष में मिनिमम जमा 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तय की गई है. वर्तमान में इस स्कीम में ब्याज दर 8.2​​​% सालाना है. अकाउंट को जरूरत पड़ने पर एक बैंक ब्रांच से दूसरे ब्रांच, एक बैंक से दूसरे बैंक, एक डाकघर से दूसरे डाकघर, बैंक से डाकघर और डाकघर से बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है. 

Advertisement

नहीं लगता है टैक्‍स
इस योजना के तहत मैक्सिम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है. अकाउंट को लड़की के 21 साल का होने के बाद ही बंद किया जा सकता है. हालांकि बच्‍ची के 18 साल के होने पर कुछ पैसा निकाला जा सकता है. आंशिक तौर पर करीब 50 फीसदी तक का अमाउंट इस अकाउंट के जरिए निकाला जा सकता है. SSY में जमा की जाने वाली रकम पर आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. 

महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट 

यह स्‍कीम भी देश के सभी 1.59 लाख पोस्‍ट ऑफिस में उपलब्‍ध है. इस योजना के तहत 7.5 फीसदी ब्‍याज दर पर निवेश किया जा सकता है. स्‍कीम मौजूदा समय में 2 साल के मैच्‍योरिटी पीरियड के साथ है. स्‍कीम के तहत कोई महिला निवेश कर सकती हैं. नाबालिग लड़की के नाम पर पैरेंट निवेश कर सकते हैं. 

इस योजना में मिनिमम 1 हजार रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. अगर एक महिला के नाम पर एक से ज्‍यादा अकाउंट है तो सभी को मिलाकर 2 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा. दूसरा अकाउंट खोले जाने के बीच 3 महीने का गैप होना चाहिए. इसमें आंशिक विड्रॉल का मौका मिलता है. खाता खोलने की तारीख से एक साल के बाद बैलैंस का 40 फीसदी निकाला जा सकता है. 6 महीने बाद आप इस अकाउंट को क्‍लोज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए 2 फीसदी का ब्‍याज कटेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement