Advertisement

XUV700 से तहलका मचाने वाली Mahindra की लंबी छलांग, प्रॉफिट बढ़ा 9 गुना

एसयूवी सेगमेंट में XUV700 जैसी गाड़ी लॉन्च कर तहलका मचाने वाली Mahindra & Mahindra ने कमाई के मामले में भी झंडे गाड़े हैं. कंपनी का प्रॉफिट जुलाई-सितंबर में करीब 9 गुना बढ़ा है.

महिंद्रा एक्सयूवी700 की 70,000 बुकिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 की 70,000 बुकिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • रेवेन्यू में भी 15% का इजाफा
  • XUV700 की बुकिंग 70,000 पार
  • गाड़ियों की सेल भी बढ़ी 9%

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लंबी छलांग मारी है. कमजोर डिमांड के दौर से गुजर रही ऑटो इंडस्ट्री में एक तरफ कंपनी ने हाल में XUV700 जैसी एसयूवी लॉन्च कर शानदार बुकिंग हासिल की है. वहीं जुलाई-सितंबर में कंपनी का प्रॉफिट भी करीब 9 गुना बढ़ा है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रॉफिट

महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रॉफिट जुलाई-सितंबर 2021 में लगभग 9 गुना बढ़कर 1432 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 162 करोड़ रुपये था.इतना ही नहीं कंपनी का रिवेन्यू भी इस दौरान पिछले साल के मुकाबले 15% बढ़ा है. ये करीब 13,305 करोड़ रुपये रहा है. 

Advertisement

महिंद्रा की गाड़ियों की जबरदस्त सेल

जुलाई-सितंबर में कंपनी की गाड़ियों की सेल भी जबरदस्त रही है. ये 9% बढ़कर 99,334 रही. हालांकि इस बीच कंपनी के ट्रैक्टरों की सेल में 5% की कमी आई है और ये 88,920 यूनिट ही रही है. 

XUV700 की बुकिंग शानदार

कंपनी ने हाल में अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च की है. अभी इसकी करीब 700 यूनिट से ज्यादा डिलीवर हो चुकी हैं जबकि जनवरी तक कंपनी इसकी 14,000 यूनिट डिलीवर करेगी. बात अगर इसकी बुकिंग की की जाए तो अभी तक इसकी 70,000 बुकिंग हो चुकी है जबकि पहली 50,000 बुकिंग शुरुआती 2 दिन में महज कुछ ही घंटो में हो गई थी. इस गाड़ी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement