Advertisement

महिंद्रा 10 साल पुराने इस ज्वॉइंट वेंचर से आएगी बाहर, 212 करोड़ रुपये में बेचेगी शेयर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)जापान की एक कंपनी के साथ करीब 10 साल पहले बनाए एक ज्वॉइंट वेंचर से बाहर आएगी. कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

महिंद्रा 10 साल पुराने ज्वॉइंट वेंचर से आएगी बाहर महिंद्रा 10 साल पुराने ज्वॉइंट वेंचर से आएगी बाहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • बेचेगी 34.75 लाख शेयर
  • पहले बेच चुकी है एक कंपनी

मल्टीपल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा 10 साल पुराने एक ज्वॉइंट वेंचर को खत्म करने जा रही है. जापान की एक कंपनी के साथ बनाया गया ये ज्वाइंट वेंचर स्पेशल तरह का स्टील बनाता है.

हम बात कर रहे हैं 5 सितंबर 2012 को बनाए गए महिंद्रा सैन्यो स्पेशल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (MSSSPL)की. महिंद्रा समूह इसमें अपनी 51% हिस्सेदारी को मार्च 2019 में घटाकर पहले ही 22.81% पर ले आया था. अब कंपनी करीब 212 करोड़ रुपये में इस बची हिस्सेदारी को भी बेचने जा रही है.

Advertisement

बेचेगी 34.75 लाख शेयर
पीटीआई की खबर के मुताबिक महिंद्रा समूह MSSSPL में अपने 34.75 लाख शेयर की बिक्री करेगा. इसके बाद MSSSPL में कंपनी की हिस्सेदारी 'शून्य' हो जाएगी.  इन शेयर को 610  रुपये के फ्लोर प्राइस पर बेचा जाएगा, जिसके बदले में महिंद्रा समूह को असल में 211.99 करोड़ रुपये मिलेंगे.

MSSSPL को वर्ष 2012 में बनाया गया था. 2019 में महिंद्रा समूह के अपनी हिस्सेदारी कम करने के बाद इसमें जापान की सान्यो स्पेशल स्टील कंपनी की हिस्सेदारी 57.19% और  Mitsui & Co की हिस्सेदारी 20% हो गई थी. 

पहले बेच चुकी है एक कंपनी
महिंद्रा समूह ने हाल में दक्षिण कोरिया की कंपनी SsangYong Motor को भी बेच दिया था. महिंद्रा ने 12 साल पहले 2010 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया था. महिंद्रा समूह SsangYang Motor में लंबे समय से पैसे लगा रहा था, पर कोई सही रिटर्न नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद महिंद्रा समूह ने अप्रैल 2020 में निर्णय लिया कि अब इस कंपनी में पैसे नहीं लगाए जाएंगे और इस साल की शुरुआत में इसे बेचने का सौदा पूरा कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement