Advertisement

अचानक Mahindra के शेयर में तगड़ी तेजी, 2900 के पार जाएगा भाव... एक्‍सपर्ट बोले- खरीद लो!

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को खरीदने को कहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को लेकर टारगेट 2,910 रुपये दिया है. Mahindra & Mahindra के शेयर शुक्रवार को 7.7 फीसदी चढ़कर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 2,554.75 रुपये पर पहुंच चुके हैं. 

महिंद्रा के शेयरों में तेजी महिंद्रा के शेयरों में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

 शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स 74 हजार के करीब पहुंच गया है, तो वहीं निफ्टी 22,400 के पार कारोबार कर रहा है. इस बीच आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है. Mahindra & Mahindra के शेयर शुक्रवार को 7.7 फीसदी चढ़कर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 2,554.75 रुपये पर पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

क्‍यों आई महिंद्रा के शेयरों में इतनी तेजी? 
M&M के शेयरों में शानदार तेजी की वजह मार्च तिमाही नतीजे में अच्‍छा मुनाफा माना जा रहा है. मार्च 2024 तिमाही में ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का नेट प्रॉफिट 31.5 फीसदी बढ़कर 2,038 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 25,109 करोड़ रुपये हो चुका है.  नतीजे के साथ ही कंपनी ने 21 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जिस कारण इसके शेयरों की जबरदस्‍त खरीदारी हो रही है. 

2900 के पार जाएगा शेयर का भाव 
ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को खरीदने को कहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को लेकर टारगेट 2,910 रुपये दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी का SUV पोर्टफोलियो मजबूत बना रहेगा और वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 16 से 21 फीसदी तक ग्रोथ दिखा सकता है. Goldman Sachs ने कहा है कि ये शेयर 2,700 रुपये तक जा सकता है. जबकि Morgan Stanley ने इसका टारगेट 2,665 रुपये प्रति शेयर दिया है. 

Advertisement

महिंद्रा के शेयरों ने किया मालामाल! 
पिछले पांच दिनों के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 16 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है. वहीं एक महीने के दौरान इसमें 24.80% की तेजी आई है और यह 2,527 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल में इसने निवेशकों के पैसे को डबल किया है, जबकि 6 महीने में इसने 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में करीब 50 फीसदी की तेजी आई है. 

इतिहास के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान 
मुनाफे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. प्रति शेयर पर ये कंपनी हर निवेशकों को 21 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी. डिविडेंड का भुगतान एजीएम बैठक के बाद किया जाएगा. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें) 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement