Advertisement

कल Paytm, आज Nykaa... 1000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचेंगे ये निवेशक

लाइफस्टाइल रिटेलर Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इसकी वजह से कंपनी के शेयर टूट रहे हैं. एक और निवेशक ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है और 1,009 करोड़ रुपये के नायका के शेयर बिके हैं.

नायका के शेयरों में भारी बिकवाली. नायका के शेयरों में भारी बिकवाली.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला जारी है. अब एक और दिग्गज निवेशक ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है. BSE पर उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार, अमेरिकी निवेशक माला गोपाल गांवकर ने कंपनी में 1,009 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेच दिए हैं. इनमें से पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने 299.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि माला गोपाल गांवकर ने औसतन 175.48 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 5.75 करोड़ शेयर बेचे हैं. वहीं, कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड ने 175.25 रुपये की दर से नायका के 1.7 करोड़ शेयर खरीदे हैं. 

Advertisement

खबरों के मुताबिक, यूएस प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल आज एक ब्लॉक डील के जरिए नायका ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures के 1,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचना चाह रही थी. एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि आज एक ब्लॉक में कुल 5,42,15,250 शेयर ने हैंड बदले.

लगातार हो रही है बिकवाली

BSE पर Nykaa के शेयर 184.35 रुपये पर बीते दिन क्लोज हुए थे. हालांकि, आज इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. BSE पर नायका के शेयर तीन फीसदी से अधिक चढ़े हैं. माला गोपाल गांवकर से पहले बुधवार को लाइटहाउस इंडिया फंड III ने बल्क डील में 525.39 करोड़ रुपये के तीन करोड़ FSN ई कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa) के शेयर बेचे थे. शेयर 175.13 रुपये की औसत दर पर बेचे गए थे. इसी फंड ने 10 नवंबर को नायका के 96,89,240 शेयर औसतन 171.75 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेचे थे. 

Advertisement

Nykaa के प्री-आईपीओ शेयरधारकों के लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड पिछले सप्ताह गुरुवार को समाप्त हुआ था. मंगलवार को सेगंटी इंडिया मॉरीशस ने 199.34 रुपये प्रति शेयर की दर से नायका के 33,73,243 शेयर बेचे थे. इसने 10 नवंबर को 171.75 रुपये के औसत मूल्य पर 37,92,489 शेयर की खरीदारी की थी.

बिक्री की वजह से टूट रहे हैं शेयर

सोसाइटी जनरल (26,30,000 शेयर) और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर (82,13,050 शेयर) ने 11 नवंबर को नायका के शेयर 186.40 रुपये के औसत मूल्य पर खरीदे थे. टीपीजी ग्रोथ IV SF PTE शेयर का बिक्रेता था. टीपीजी ग्रोथ ने उसी दिन 1,08,43,050 शेयर 186.40 रुपये प्रति शेयर की दर पर बेचे थे. भारी बिकवाली की वजह से नायका के शेयर लगातार टूट रहे हैं. पिछले एक महीने में इस लाइफस्टाइल रिटेलर के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. 

पिछले साल आया था IPO

Nykaa ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd का IPO निवेश के लिए 28 अक्टूबर 2021 को खुला था. कंपनी ने 1,085-1,125 रुपये के प्राइस बैंड के साथ IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था. 

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की लिस्टिंग नवंबर में हुई थी. कंपनी का शेयर एनएसई पर 79 फीसदी  प्रीमियम के साथ 2018 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं, BSE पर भी इसकी लिस्टिंग जोरदार रही थी. यह करीब 78 फीसदी प्रीमियम के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

Advertisement

SoftBank बेचेगा शेयर

गुरुवार को पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयर 10 फीसदी तक टूट गए. SoftBank ने कंपनी में मौजूद अपने शेयरों को 1750 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी कर ली है. इस खबर के बाद पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement