Advertisement

#BoycottMaldives का असर, मालदीव की बुकिंग धड़ाधड़ कैंसिल, लक्षद्वीप की फ्लाइट पर बंपर ऑफर

EaseMyTrip के को-फाउंडर, प्रशांत पिट्टी ने कहा है कि हमारी कंपनी भारत में बनी और PM Modi की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव सांसद की पोस्ट पर विवाद के बीच, हमने फैसला किया है कि हम मालदीव की कोई भी बुकिंग नहीं लेंगे, हम चाहते हैं कि अयोध्या और लक्षद्वीप अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बनें.

मालदीव के लिए अपनी बुकिंग को कैंसिल कर रहे हैं भारतीय पर्यटक मालदीव के लिए अपनी बुकिंग को कैंसिल कर रहे हैं भारतीय पर्यटक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें वायरल होने और पीएम द्वारा इस भारतीय गंतव्य में घूमने जाने की अपील करने के बाद मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा. भले ही वहां की सरकार ने कमेंट करने वाले तीनों मंत्रियों को आनन-फानन में निलंबित कर दिया, लेकिन भारतीयों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

इससे सबसे ज्यादा असर मालदीव के टूरिजम सेक्टर (Maldives Tourism) पर पड़ता दिखाई दे रहा है, जिसका देश की जीडीपी में बड़ा हिस्सा है. भारत में Bycott Maldives ट्रेंड कर रहा है और इससे चलते लगातार मालदीव की फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं, जबकि देशी कंपनियां अब लक्षद्वीप घूमने के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. 

मालद्वीव के लिए कोई नई इंक्वायरी नहीं
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन के लिहाज से सबसे पसंदीदा गंतव्यों में शामिल मालदीव को भारतीय पर्यटकों द्वारा ट्रिप कैंसिल करने की लहर का सामना करना पड़ रहा है. द्विपीय राष्ट्र की ओर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर कई गई टिप्पणियों के विरोध में देश में BycottMaldives ट्रेडिंग है. इसका असर सोशल मीडिया पर साफ दिखाई दे रहा है और भारतीय टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स का दावा है कि मालदीव की यात्रा के लिए लोगों द्वारा कोई नई इंक्वायरी नहीं की जा रही है, बल्कि इसके उलट बड़ी संख्या में लोग अपनी मालदीव यात्रा की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर आक्रोश दिखा रहे लोग
सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग अपना आक्रोश जाहिर करते हुए मालदीव (Maldives) की पहले से बुकिंग कराने वाले कई भारतीयों ने अपनी यात्रा को कैंसिल करने की घोषणा करते हुए अपनी बुकिंग डिटेल्स तक शेयर की हैं. एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर रुशिक रावल ने फरवरी 2024 से पाम्स रिट्रीट, फुलहाधू, मालदीव में 5 लाख रुपये की 3 सप्ताह की बुकिंग की थी, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मालदीव के मंत्री द्वारा नस्लवादी टिप्पणी पोस्ट करने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी. 

एक अन्य यूजर डॉ फलक जोशीपुरा ने लिखा कि फरवरी में अपने जन्मदिन के लिए मालदीव जाने की योजना थी, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया है. अक्षित सिंह नामक यूजर ने बताया कि उन्होंने 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए मालदीव की बुकिंग की थी, लेकिन अब वे नहीं जाएंगे. 

EaseMy Trip ने कैंसिल की सभी बुकिंग
पर्यटन पर खासतौर से निर्भर मालदीव की अर्थव्यवस्था पर इस Bycott का कितना बुरा असर पड़ रहा है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ऑनलाइन ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनी ईज माई ट्रिप (EaseMy Trip) मालदीव के लिए अपनी सभी बुकिंग को एक झटके में कैंसिल कर दिया. 

Advertisement

EaseMyTrip के सह-संस्थापक, प्रशांत पिट्टी का कहना है कि हमारी कंपनी पूरी तरह से घरेलू और भारत में बनी हुई है. PM Modi की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के सांसद की पोस्ट पर विवाद के बीच, हमने फैसला किया है कि हम मालदीव के लिए कोई भी बुकिंग स्वीकार नहीं करेंगे. हम चाहते हैं कि अयोध्या और लक्षद्वीप अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बनें. 

लक्षद्वीप की फ्लाइट पर 2000 रुपये की छूट!
एक दूसरी रिपोर्ट की मानें तो जब ये मामला तूल पकड़ने लगा, तबसे अब तक भारतीयों द्वारा मालदीव की करीब 8,000 होटल बुकिंग और 2,500 फ्लाइट टिकट कैंसिल हो चुके हैं. एक ओर जहां धड़ाधड़ मालदीव के लिए की जाने वाली बुकिंग कैंसिल हो रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू टूर एंड ट्रैवल एजेंसियां अपने ग्राहकों को लक्षद्वीप यात्रा के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर करने लगी हैं. मेक माय ट्रिप (Make My Trip) लक्षद्वीप की फ्लाइट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. 

मेक माय ट्रिप की ओर से की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, लक्षद्वीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट के बाद से उसके प्लेटफॉर्म पर इस लोकेशन और यहां के टूरिस्ट स्पॉट्स की सर्च में 3400 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 

बायकॉट कैंपेन में बॉलीवुड-स्पोर्ट्स का तड़का
#BycottMaldives कैंपेन में ना केवल आम लोग बल्कि बॉलीवुड और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं. Team India के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Verender Sehwag) से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने मालदीव सरकार के मंत्रियों की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा है, 'चाहे वह उडुपी के खूबसूरत समुद्र तट हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक, और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत समुद्र तट हों, भारत में बहुत सारे अनएक्सप्लोरड जगहें हैं जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के समर्थन के साथ बहुत अधिक संभावनाएं हैं. मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधान मंत्री पर यह टिप्पणी भारत के लिए एक महान अवसर है.

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'वीरू पाजी, यह बहुत रिलेवेंट है. हमारा देश अपने आप में बेस्ट है. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से खूबसूरत लोकेशंस हैं.' अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेता सलमान खान, जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक ने ट्वीट कर लोगों से भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement